रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अतिरिक्त सचिव जीएस मूर्ति का उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार को निधन हो गया. जीएस मूर्ति कोरोना से संक्रमित थे. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में 15 दिनों पहले भर्ती किया गया था.
सुबह 9 बजे हुआ निधन
छत्तीसगढ़ विधानसभा के अतिरिक्त सचिव जीएस मूर्ति कोरोना संक्रमित हुए थे. उनकी बेटी उन्हें बेहतर इलाज के लिए अपने साथ प्रयागराज लेकर गई थी. प्रयागराज के निजी अस्पताल में 15 दिनों तक भर्ती रहने के बाद उनका निधन हो गया. मूर्ति के सवास्थ्य में सुधार आ रहा था, उनके परिजन उन्हें मैक्स अस्पताल में आगे के इलाज के लिए भर्ती करने की तैयारी कर रहे थे. इसके लिए उनकी मैक्स अस्पताल से बातचीत भी हो गई थी. लेकिन इसके पहले ही सुबह 9 बजे उनका निधन हो गया.
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में ब्लैक फंगस से डॉक्टर की मौत
रायपुर में होगा अंतिम संस्कार
अतिरिक्त सचिव जीएस मूर्ति का अंतिम संस्कार रायपुर में किया जाएगा. प्रयागराज से उनका शव लेकर बेटी और दामाद रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं. देर शाम तक यहां पहुंचेंगे. उनका अंतिम संस्कार 5 जून को देवेंद्र नगर मुक्ति धाम में कोविड प्रोटोकाल के तहत दोपहर 12 बजे किया जाएगा. उनके निधन पर विधानसभा के सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े ने भी दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है.
मेडिकल ऑफिसर की ब्लैक फंगस से हुई थी मौत
रायपुर के मेकाहारा अस्पताल (Mekahara Hospital ) में ब्लैक फंगस या म्यूकोरमाइकोसिस (mucormycosis) से पहली मौत का मामला सामने आया है. इलाज करा रहे पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर की मौत हो गई है. कुछ दिनों पहले ही वे कोरोना से रिकवर हुए थे.