कुल्लू: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (actress kangana ranaut) इन दिनों कोरोना संक्रमण (corona virus) से उबरने के बाद पर्यटन नगरी मनाली में अपने घर पर आराम कर रही हैं. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है. कंगना रनौत ने कोरोना वायरस से अपनी लड़ाई के बारे में इस वीडियो के जरिए कुछ जानकारी साझा की है.
बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और जांजगीर चांपा में जल्द लग सकता है 18 प्लस वालों को टीका
कंगना ने कहा कि कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमण ने उन्हें भी अपनी चपेट में लिया था. इस दौरान उन्हें कई चीजें भी महसूस हुई, क्योंकि जब उन्हें लगता था कि वह ठीक हो रही हैं तो तभी अचानक से संक्रमण फिर से उन पर भारी पड़ जाता और उन्हें कई तरह की परेशानियां भी झेलनी पड़ी.
ये भी पढ़ें: उरी के निर्देशक आदित्य धर संग शादी के बंधन में बंधी यामी गौतम
लोगों से की अपील
कगंना ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना को हल्के में ना लें. इस संक्रमण से बचाव के लिए सामाजिक दूरी (Social Distancing) व सरकार की जारी अन्य दिशा निर्देशों का पालन करें.