रायपुरः करीब सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके कलाकार नत्थू दादा का उनके गांव रामपुर, जिला राजनांदगांव में निधन हो गया.
राजकपूर के साथ मेरा नाम जोकर से अपने फिल्मी कैरियर की शुरूआत करने वाले नत्थू दादा इन दिनों गरीबी के दिन बिता रहे थे. वे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र जैसे कलाकारों के साथ फिल्मों में काम कर चुके थे.
150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया
नत्थूदादा का असली नाम रामटेके था. उन्होंने 150 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया था. नत्थू दादा बौने कलाकार के तौर पर पहचाने जाते थे.