ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के मुरीद हुए अभिनेता आशुतोष राणा, कहा मेरा दिल सार्थकता से भर गया

हाल ही में छत्तीसगढ़ आए अभिनेता आशुतोष राणा को छत्तीसगढ़ की याद आ रही है. देखिए सोशल मीडिया पर उन्होंने क्या शेयर किया है.

actor-ashutosh-rana
अभिनेता आशुतोष राणा
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:15 PM IST

रायपुर: हाल ही छत्तीसगढ़ में वेब सीरीज की शूटिंग (web series shooting) करने आए अभिनेता आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) छत्तीसगढ़ के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर छत्तीसगढ़ के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. उन्होंने लिखा है कि हाल ही मेरा छत्तीसगढ़ जाना हुआ, आराम के एक दिन मुझे ‘राम और रामराज्य’ पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वहाँ के साहित्य प्रेमियों, पत्रकारों, युवाओं, विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ.

actor ashutosh rana
सम्मानित हुए अभिनेता आशुतोष राणा

उन्होंने लिखा की छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से आयोजित एक परिचर्चा में मेरी मुलाकात रामनामी समुदाय (Ramnami community) से हुई. इस समुदाय के लोगों को देखकर मेरा दिल अभिभूत हो गया. इस समुदाय के सभी स्त्री-पुरुष, बच्चे-बूढ़े अपने पूरे शरीर पर भगवान श्रीराम का नाम लिखवाते हैं, हम में से कई लोग मात्र एक टेटू बनवाकर संतुष्ट हो जाते हैं किंतु रामनामी समुदाय का मानना है की इनके शरीर का प्रत्येक रोम ही राम का है इस नाते ये अपनी देह को ही श्री अयोध्या जी मानकर चलते हैं.

actor ashutosh rana
छत्तीसगढ़ के मुरीद हुए अभिनेता आशुतोष राणा

जब ऐसे भावपूर्ण समुदाय की वयोवृद्ध माता ने मेरे सिर पर अपना आशीष से भरा हुआ हाथ रखते हुए मुझे अपने अंग से इसलिए लिपटा लिया की मैंने मायानगरी में रहते हुए भी मायापति श्रीराम के जीवन दर्शन को रामराज्य के नाम से लिखा, तब मेरा हृदय सार्थकता के भाव से भर गया.

आपको बता दें कि अभी हाल में तिंग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज 6 सस्पेक्ट की शूटिंग में आशुतोष राणा रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान बिताए गए पलों को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया है.

रायपुर: हाल ही छत्तीसगढ़ में वेब सीरीज की शूटिंग (web series shooting) करने आए अभिनेता आशुतोष राणा (Actor Ashutosh Rana) छत्तीसगढ़ के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर कर छत्तीसगढ़ के प्रति अपने प्यार को दर्शाया है. उन्होंने लिखा है कि हाल ही मेरा छत्तीसगढ़ जाना हुआ, आराम के एक दिन मुझे ‘राम और रामराज्य’ पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वहाँ के साहित्य प्रेमियों, पत्रकारों, युवाओं, विद्यार्थियों के साथ परिचर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ.

actor ashutosh rana
सम्मानित हुए अभिनेता आशुतोष राणा

उन्होंने लिखा की छत्तीसगढ़ शासन की तरफ से आयोजित एक परिचर्चा में मेरी मुलाकात रामनामी समुदाय (Ramnami community) से हुई. इस समुदाय के लोगों को देखकर मेरा दिल अभिभूत हो गया. इस समुदाय के सभी स्त्री-पुरुष, बच्चे-बूढ़े अपने पूरे शरीर पर भगवान श्रीराम का नाम लिखवाते हैं, हम में से कई लोग मात्र एक टेटू बनवाकर संतुष्ट हो जाते हैं किंतु रामनामी समुदाय का मानना है की इनके शरीर का प्रत्येक रोम ही राम का है इस नाते ये अपनी देह को ही श्री अयोध्या जी मानकर चलते हैं.

actor ashutosh rana
छत्तीसगढ़ के मुरीद हुए अभिनेता आशुतोष राणा

जब ऐसे भावपूर्ण समुदाय की वयोवृद्ध माता ने मेरे सिर पर अपना आशीष से भरा हुआ हाथ रखते हुए मुझे अपने अंग से इसलिए लिपटा लिया की मैंने मायानगरी में रहते हुए भी मायापति श्रीराम के जीवन दर्शन को रामराज्य के नाम से लिखा, तब मेरा हृदय सार्थकता के भाव से भर गया.

आपको बता दें कि अभी हाल में तिंग्मांशु धूलिया की वेब सीरीज 6 सस्पेक्ट की शूटिंग में आशुतोष राणा रायपुर पहुंचे थे. इस दौरान बिताए गए पलों को याद करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.