रायपुर : कांग्रेस भवन में मंगलवार को वार्ड 61 से पार्षद के लिए दावेदारी कर रहे मनोहर सोनकर के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया. ये कार्यकर्ता टिकरापारा से पार्षद सतनाम सिंह पनाग द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड से दावेदारी का विरोध कर रहे थे.
दरअसल, सतनाम सिंह पनाग रायपुर नगर निगम की मेयर इन काउंसिल के सदस्य हैं और टिकरापारा वार्ड के पार्षद हैं, लेकिन परिसीमन के बाद इस बार वो श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड 61 से पार्षद पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं, जिसको लेकर वार्ड 61 के दूसरे दावेदारों में गुस्सा है.
वार्ड 61 के दावेदारों में से एक मनोहर सोनकर के समर्थकों ने मंगलवार को पहले रविंद्र चौबे के निवास और बाद में कांग्रेस भवन पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. जब हंगामा चल रहा था उस वक्त कांग्रेस भवन के अंदर टिकट बंटवारे को लेकर बैठक चल रही थी.
पढ़ेंः-देर रात कांग्रेस ने जारी किया 27 नगरीय निकाय चुनाव के पार्षद प्रत्याशियों की सूची
नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि अगर पार्टी सतनाम सिंह पनाग को टिकट देती है तो पूरा सोनकर समाज और साहू समाज सहित पूरे वार्ड के लोग सतनाम सिंह का विरोध करेंगे. वहीं वार्ड पार्षद की दावेदारी कर रहे सतनाम सिंह पनाग ने किसी भी तरह के विरोध की बात को नकारते हुए कहा कि, 'जो लोग हंगामा कर रहे हैं उनका कोई जनाधार नहीं है'.