बलौदाबाजार : बिजली विभाग के लापरवाही बरतने वाले ठेकेदार पर गाज गिरी है. ईटीवी भारत ने बिजली विभाग के ठेकेदार की लापरवाही की खबर प्रमुखता से दिखाई थी. जिसमें ठेकेदार सेफ्टी गाइडलान का उल्लंघन करता नजर आ रहा था.इस खबर को संज्ञान में लेकर बिजली विभाग ने संबंधित फर्म को नोटिस जारी करके ब्लैक लिस्टेड करने की बात कही है.
ठेकेदार नहीं बरत रहा था सावधानी : बलौदाबाजार जिला मुख्यालय के अंदर दशहरा मैदान पर मां गायत्री कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार बिजली के खंभे और ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम कर रहे हैं.लेकिन इस कार्य में सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है.बिना सेफ्टी के बिजली कर्मी इस काम को कर रहे हैं.जिसके बाद कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है. मौके पर जब ईटीवी भारत ने लापरवाही पूर्वक काम करने की बात ठेकेदार से पूछी तो उसने गोलमोल जवाब देकर मामले को दबाने की कोशिश की थी.
''ETV Bharat के माध्यम से जानकारी मिली है. जिसके बाद मां गायत्री कंट्रक्शन के ठेकेदार को नोटिस जारी किया गया है. साथ ही जिले के सभी बिजली ठेकेदारों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं. कार्य के दौरान सेफ्टी किट इस्तेमाल नहीं करने पर ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा.''- हेमंत कुमार ठाकुर, ईई
आपको बता दें कि बलौदाबाजार दशहरा मैदान में ट्रांसफॉर्मर और पोल बदलने का काम किया जा रहा था. ऐसे में सुरक्षा गाइडलाइन का उल्लंघन करने की वजह से कोई हादसा हो जाता तो उसका जिम्मेदार कौन होता.इस बारे में संज्ञान लेते हुए ठेकेदार के खिलाफ विभाग ने कार्रवाई की है.