रायपुर: वन और परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में मंत्रालय (महानदी भवन) के समिति कक्ष में छत्तीसगढ़ राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने, यातायात नियमों के पालन और सड़कों के रखरखाव पर जोर दिया गया. साथ ही हर महीने में एक हफ्ते सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मंत्री मोहम्मद अकबर ने यातायात नियमों के उल्लंघन और वाहन चालन में किसी तरह की गड़बड़ी पाए जाने पर वाहन जब्ती और ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण और निलंबन करने के निर्देश दिए.
महीने में एक हफ्ते चेकिंग अभियान
बैठक में यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये भी निर्णय लिया गया कि वाहनों की जांच के लिए अब हर महीने एक-एक सप्ताह तक पुलिस और परिवहन आदि संबंधित विभागों द्वारा सघन अभियान चलाया जाएगा.
ये अभियान आगामी एक सप्ताह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावा बैठक में निर्देश दिए गए कि, प्रदेश में सुरक्षित यातायात के लिए सड़कों में जहां कहीं बड़े गड्ढे पाए जाते हैं और उनसे दुर्घटना संभावित हो, उसकी भराई का जिम्मा परिवहन विभाग को सौंपा गया है, जिसे काम को 48 घंटे के अंदर कर लिया जाएगा.
बैठक में लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा, विधायक रेखचंद जैन, विधायक अरूण वोरा, विधायक प्रकाश नायक, मुख्य सचिव सुनील कुजूर, प्रमुख सचिव परिवहन मनोज पिंगुआ, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के. विज, सचिव गृह अरूण देव गौतम मौजूद रहे.