रायपुर: यातायात पुलिस रायपुर द्वारा जारी व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई किया गया. फोटोग्राफ्स एवं वीडियो फुटेज के आधार यातायात पुलिस सख्त कार्रवाई करते हुए भारी भरकम जुर्माना लगाकर दंडित किया जा रहा है. अब तक कुल 20 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के 5 लाख सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से 56 विभागों में कामकाज ठप
वाहन चालकों पर एक्शन: 23 और 24 जुलाई को दोपहिया में चार सवारी चलने का 2 फुटेज मिला है. यातायात पुलिस रायपुर के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा तत्काल संज्ञान में लिया. वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी को नोटिस जारी कर कार्यालय तलब किया गया. दोनों उल्लंघनकर्ता वाहन चालकों के खिलाफ मोटरयान अधिनियम के तहत 7500 रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया गया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवा शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिए हैं. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने वालों पर वैधानिक कार्रवाई व्हाट्सएप कंप्लेंट नंबर 9479191234 जारी किया गया है.
यातायात पुलिस की विशेष आभियान: रायपुर शहर में नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस की विशेष आभियान जारी है. शनिवार रविवार रात 12 से 3 तक शहर के वीआईपी मार्ग और तेलीबांधा थाना क्षेत्र में विशेष अभियान कार्रवाई के तहत 20 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ एक्शन लिया गया. 20 नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ 2 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. अब तक पिछले छह महीने में 180 से अधिक नशेड़ी वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण न्यायालय भेजा गया है.