रायपुर: राजधानी रायपुर में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए भरपूर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन राजधानीवासी नियम का पालन करने को तैयार नहीं है. पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक करने बार-बार अभियान चलाने और फाइन के बाद भी सुधार नहीं आ रहा है. कोई शराब के नशे में तो कोई यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए ड्राइव कर रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस सीधे लाइसेंस सस्पेंड कर रही है. इसी के तहत ट्रैफिक पुलिस ने पिछले पांच माह में 600 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है. ये. अब तीन माह तक ड्राविंग नहीं कर सकेंगे.
केस | सस्पेंड लाइसेंस की संख्या |
तेज रफ्तार | 8 |
संकेत उल्लंघन | 69 |
शराब सेवन | 35 |
मोबाइल पर बात | 479 |
दुर्घटना में मौत | 14 |
ये आंकड़े जनवरी से जून तक के हैं |
ई चालान से हो रही कार्रवाई: रायपुर यातायात पुलिस ई चालान के माध्यम से भी कार्रवाई कर रही है. हाल ही में चार युवतियां एक ही मोपेड पर सवार होकर ड्राइव कर रही थी. जिसके खिलाफ पुलिस ने 25 सौ रुपए का ई चालान काटा है. इसके साथ ही एक युवक स्टंट मारते हुए रेड सिगनल तोड़ कर गाड़ी चला रहा था. इसका वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने 4000 रुपये का चालान काटा है.
ये भी पढ़ें: रायपुर यातायात विभाग ने 3 साल में की 7 करोड़ रुपये की चालानी कार्रवाई
क्या कहते हैं अफसर: डीएसपी सतीष ठाकुर का कहना है कि" सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक यदि कोई व्यक्ति रेड लाइट जंप करता है, शराब पीकर, रॉन्ग साइड या स्टंट करते हुए वाहन चलाता है. ऐसे वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन का प्रावधान है. जनवरी से लेकर जुलाई के पहले सप्ताह तक 600 से अधिक लोगों का लाइसेंस परिवहन विभाग को निलंबन के लिए भेजा है. जिसमें परिवहन विभाग की ओर से कार्रवाई भी की जा रही है. यातायात पुलिस की ओर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. नियमों का पालन करें और व्यवस्था बनाने में सहयोग करें. यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो आप उनका वीडियो बनाकर यातायात पुलिस के व्हाट्सएप नंबर 9479191234 पर भेज सकते हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."