रायपुर: जशपुर दिव्यांग केस में बड़ी कार्रवाई हुई है. कलेक्टर महादेव कावड़े को हटा दिया गया है. महादेव कावड़े को मंत्रालय से अटैच कर दिया गया है. जबकि बलरामपुर के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल की छुट्टी हो गई है. बताया जा रहा है कि पंडो जनजाति के सदस्यों की मौत के मामले में यह कार्रवाई हुई है. इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को संस्कृति एवं पर्यटन विभाग में सचिव बनाया गया है.
तो वहीं कुंदन कुमार को बलरामपुर और रामानुजगंज का कलेक्टर पद दिया गया है. बीजापुर के कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल को जशपुर का नया कलेक्टर बनाया गया है. जबकि रायगढ़ के अपर कलेक्टर राजेंद्र कुमार कटारा को बीजापुर की कमान सौंपी गई है.
कोरिया में कलेक्टर के तबादले पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी में फोड़े पटाखे
जशपुर के समर्थ दिव्यांग केंद्र में 22 सितंबर की रात करीब 11 बजे रेप की घटना हुई. शराब के नशे में केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक बधिर बच्चों से मारपीट की. चौकीदार पर 15 साल की बच्ची से रेप का आरोप है. इतना ही नहीं इस सेंटर में 5 बच्चियों से यौन शोषण किया गया.
शराब के नशे में धुत केयर टेकर राजेश राम और चौकीदार नरेंद्र भगत ने मूक-बधिर बच्चों से मारपीट और अश्लील हरकतें की थी. उनके कपड़े फाड़ दिए गए थे. बच्चे जान बचाने के लिए नग्न हालत में कैंपस में भागते रहे. चौकीदार ने 15 साल की एक बच्ची से दुष्कर्म किया था. जबकि 5 बच्चियों से यौन उत्पीड़न हुआ था.