रायपुर: प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराध के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शहर की पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला से उसके मकान मालिक ने पहले उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद उसका अश्लील वीडियो बनाकर पिछले 2 साल से उसे ब्लैकमेल कर रहा था. लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था. जिसके बाद महिला ने पुरानी बस्ती पुलिस थाना में युवक के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज कराया. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल करीब 2 साल पहले मकान मालिक युवक ने जन्मदिन के बहाने शादीशुदा महिला को अपने घर बुलाया. जहां उसने महिला के साथ बदसलूकी की और जबरदस्ती दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया. जिसके बाद लगातार दो साल तक आरोपी युवक महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. जिसके बाद महिला ने अपनी चुप्पी तोड़ी और थाने में घटना की शिकायत की.
बर्थडे मनाने के बहाने नाबालिग से रेप, गर्भवती हुई पीड़िता, सहेली समेत आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने दर्ज किया अपराध
रायपुर एडिशनल एसपी लखन पटले ने बताया कि थाना पुरानी बस्ती अंतर्गत 376 का मामला दर्ज हुआ है. जिसके आरोपी मनीष साहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म करता था. जिसके बाद महिला ने पुलिस थाने में आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी मनीष साहू को पकड़ा और उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.