रायपुर : कोयला घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई, सूर्यकांत तिवारी, लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल को कोर्ट से कोई राहत नहीं मिली है. न्यायालय ने एक बार फिर चारों आरोपियों की रिमांड अवधि बढ़ा दी है. चारों आरोपियों को अब 6 दिसंबर तक जेल में रहना होगा. वहीं सुनील अग्रवाल के वकील ने जमानत याचिका लगाई थी. लेकिन चतुर्थ न्यायधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट ने जमानत याचिका को खारिज कर दिया है. (suspended IAS Sameer Vishnoi remain in jail)
जेल में ही रहेंगे निलंबित IAS समीर विश्नोई क्या कहा बचाव पक्ष के वकील ने : बचाव पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने कहा कि "बुधवार को रिमांड डेट थी. कोर्ट ने 6 दिसंबर की रिमांड डेट दी है. सीनियर एडवोकेट एसी सिंह ने सुनील अग्रवाल के बेल के लिए आवेदन किया था. दलीलें यही रही कि सुनील अग्रवाल का कोई कनेक्शन नहीं है. वह एक व्यापारी हैं. जिसके खिलाफ कर्नाटक हाईकोर्ट में कोई अफेन्स रजिस्टर्ड नहीं है. एफआईआर में उसका कोई नाम नहीं है. वो स्टे है. यह दलीलें सीनियर एडवोकेट ने मजिस्ट्रेट के सामने रखी."
क्या है मामला : प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने प्रदेश के कई जिलों में 11 अक्टूबर को एक साथ छापेमारी कार्रवाई की थी. इसमें आईएएस अफसर समीर विश्नोई कारोबारी लक्ष्मीकांत तिवारी और कोयला कारोबार से जुड़े सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था. 14 दिन तक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. वहीं फरार चल रहे कारोबारी सूर्यकांत तिवारी ने 29 अक्टूबर को विशेष न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद कोर्ट के निर्देश के बाद ईडी ने सूर्यकांत से लंबी पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने उन्हें भी न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया था.
करोड़ों का मिला था अवैध हिसाब : कोयला कारोबार से जुड़े इन कारोबारियों के घर ईडी से पहले आईटी ने दबिश दी थी. आईटी की इस कार्रवाई में करोड़ों के अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था. जिसके कुछ दिनों बाद ईडी ने इन कारोबारियों के साथ आईएस समीर बिश्नोई के घर भी दबिश दी. इनके घर मिले करोड़ों के अवैध हिसाब के चलते इन चारों की गिरफ्तारी की गई है.(money laundering case in raipur)
ये भी पढ़ें- रायपुर रेंज के नए आईजी ने लिया चार्ज
हिरासत में दो और अधिकारी : छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है. ED ने सोमवार को कई जिलों में छापेमारी कार्रवाई की है. कई खनिज अधिकारियों से पूछताछ भी की. खबर यह भी आ रही है कि मंगलवार को बलरामपुर रामानुजगंज जिले के खनिज अधिकारी अवधेश बारिश और धमतरी के खनिज निरीक्षक खिलावन भू आर्य को हिरासत में लिया है. संभावना जताई जा रही है कि ईडी उन्हें भी कोर्ट में पेश कर सकती है.