ETV Bharat / state

रायपुर: कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को रायपुर की तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

accused arrested of Blackmailing
ब्लैकमेल करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 29, 2020, 11:01 AM IST

रायपुर: कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपी नवीन दुबे को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन दुबे पिछले एक साल से अमर पारवानी को RTO के कुछ फर्जी दस्तावेजों के नाम से ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था. वहीं बीते कुछ दिनों से नवीन दुबे सोशल मीडिया पर भी अमर परवानी को टारगेट करते हुए पोस्ट करने लगा था. अमर पारवानी ने नवीन दुबे के खिलाफ फरवरी में भी शिकायत दर्ज कराई थी और न्यायालय में भी याचिका लगाई थी. जिसके बाद जांच में नवीन दुबे को आरोपी पाया गया.

तेलीबांधा पुलिस ने नवीन दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. नवीन दुबे के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें पाई गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करता रहता था. वहीं तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि उन्होंने अन्य थानों में भी इसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. वहीं आगे की जांच जारी है.

पढ़ें: गरियाबंद: बीजेपी नेता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, थाने में शिकायत

पिछले एक साल से आरोपी नवीन दुबे कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी और उसके शो रूम को बदनाम करने में लगा हुआ था. साथ ही अमर परवानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था. इतना ही नहीं उससे 10 लाख रुपए की मांग करता था. अमर परवानी ने शुरू में इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन आरोपी लगातार पैसों की मांग करने लगा, जिसके बाद अमर ने थाने में नवीन दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही कोर्ट में याचिका भी लगाई. कोर्ट से जांच के आदेश आए, फिर जांच में नवीन दुबे को दोषी पाया गया, जिसके बाद आरोपी नवीन दुबे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

रायपुर: कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी को धमकी देकर 10 लाख रुपये की मांग करने वाले आरोपी नवीन दुबे को तेलीबांधा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन दुबे पिछले एक साल से अमर पारवानी को RTO के कुछ फर्जी दस्तावेजों के नाम से ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपए की मांग कर रहा था. वहीं बीते कुछ दिनों से नवीन दुबे सोशल मीडिया पर भी अमर परवानी को टारगेट करते हुए पोस्ट करने लगा था. अमर पारवानी ने नवीन दुबे के खिलाफ फरवरी में भी शिकायत दर्ज कराई थी और न्यायालय में भी याचिका लगाई थी. जिसके बाद जांच में नवीन दुबे को आरोपी पाया गया.

तेलीबांधा पुलिस ने नवीन दुबे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. नवीन दुबे के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें पाई गई है. जानकारी के मुताबिक आरोपी लोगों को ब्लैकमेल करता रहता था. वहीं तेलीबांधा पुलिस ने बताया कि उन्होंने अन्य थानों में भी इसकी गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. वहीं आगे की जांच जारी है.

पढ़ें: गरियाबंद: बीजेपी नेता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर मांगे पैसे, थाने में शिकायत

पिछले एक साल से आरोपी नवीन दुबे कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी और उसके शो रूम को बदनाम करने में लगा हुआ था. साथ ही अमर परवानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करता रहता था. इतना ही नहीं उससे 10 लाख रुपए की मांग करता था. अमर परवानी ने शुरू में इसे गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन आरोपी लगातार पैसों की मांग करने लगा, जिसके बाद अमर ने थाने में नवीन दुबे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. साथ ही कोर्ट में याचिका भी लगाई. कोर्ट से जांच के आदेश आए, फिर जांच में नवीन दुबे को दोषी पाया गया, जिसके बाद आरोपी नवीन दुबे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.