रायपुर: राजधानी के आमानाका थाना क्षेत्र में पीड़िता की शिकायत पर आमानाका पुलिस ने अश्लील फोटो पोस्ट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले में आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने इंस्टाग्राम आईडी के फोटो प्रोफाइल से उसका फोटो चोरी कर सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड किया था. आमानाका पुलिस ने आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है. Raipur latest news
अश्लील फोटो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफ्तार: अश्लील फोटो अपलोड करने के मामले में शिकायत मिलने के बाद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है. जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और आमानाका पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की गई. पुलिस आरोपी की तलाश लगातार करती रही. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सोमवार को सरोना में दबिश देकर आरोपी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 1 मोबाइल फोन भी जप्त किया है.
यह भी पढ़ें: Raipur crime news रायपुर में लाखों की चोरी का खुलासा, कंपनी के कर्मचारी ही निकले चोर
ऐसे मामलों में कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस: रायपुर पुलिस अश्लील फोटो वीडियो अपलोड करने के मामले में अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस तरह के मामलों में पुलिस धारा 67 आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई करती है. आमानाका थाना पुलिस ने सरोना के रहने वाले निवासी सूरज अग्रवाल को गिरफ्तार किया है.