ETV Bharat / state

रायपुर में चोरी की वारदात, सूने मकान में चोरी का आरोपी गिरफ्तार - टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया

रायपुर में सूने मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त (theft incident in raipur) में है. आरोपी ने दो सूने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

theft in abandoned houses
सूने मकानों में चोरी
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:42 PM IST

रायपुर: रायपुर में सूने मकानों में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (theft incident in raipur) है. दरअसल, टिकरापारा थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका और देवपुरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी सिलेन्द्र साहू को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरी की घटना को 12 अप्रैल 2022 को अंजाम दिया था. उस दौरान घर के लोग ताला बंद करके कहीं बाहर गए हुए थे. तभी आरोपी ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में लगातार बढ़ रही चोरी: इस विषय में टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "12 अप्रैल को आरोपी ने टिकरापारा थाना अंतर्गत देवपुरी और पचपेड़ी नाका स्थित मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. प्रार्थिया प्रेमीन बाई मानिकपुरी ने थाना टिकरापारा में 12 अप्रैल 2022 को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि वह पचपेड़ी नाका थाना टिकरापारा रायपुर में रहती है. वह एक गृहणी है. सुबह किसी काम से बाहर गयी थी और उसका पति घर में ताला लगाकर अपने काम पर चला गया था. इसी दौरान अज्ञात चोर ने प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया". आरोपी ने आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम को पार कर दिया.

ये है दूसरा मामला: वहीं, एक अन्य प्रार्थी लेखू राम साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह देवपुरी रायपुर में रहता है. वह डूमरतराई सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है. प्रार्थी 12 अप्रैल 2022 को अपने घर में ताला लगाकर बैंक गया था. इसी दौरान चोर ने प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर सोने-चांदी के सामनों पर हाथ साफ किया. आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में दो मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर ने की चोरी, माल समेत सतना से पुलिस ने पकड़ा

ऐसे हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के साथ ही मुखबिर भी लगा दिए थे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि "चोरी के मामले में पहले भी आरोपी जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है".

रायपुर: रायपुर में सूने मकानों में चोरी करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में (theft incident in raipur) है. दरअसल, टिकरापारा थाना अंतर्गत पचपेड़ी नाका और देवपुरी में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर आरोपी सिलेन्द्र साहू को टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चोरी की घटना को 12 अप्रैल 2022 को अंजाम दिया था. उस दौरान घर के लोग ताला बंद करके कहीं बाहर गए हुए थे. तभी आरोपी ने सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामले में पुलिस ने धारा 454, 380 के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर में लगातार बढ़ रही चोरी: इस विषय में टिकरापारा थाना प्रभारी अमित बेरिया ने बताया कि "12 अप्रैल को आरोपी ने टिकरापारा थाना अंतर्गत देवपुरी और पचपेड़ी नाका स्थित मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. प्रार्थिया प्रेमीन बाई मानिकपुरी ने थाना टिकरापारा में 12 अप्रैल 2022 को मामले में रिपोर्ट दर्ज कराया था. पीड़िता ने बताया कि वह पचपेड़ी नाका थाना टिकरापारा रायपुर में रहती है. वह एक गृहणी है. सुबह किसी काम से बाहर गयी थी और उसका पति घर में ताला लगाकर अपने काम पर चला गया था. इसी दौरान अज्ञात चोर ने प्रार्थिया के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया". आरोपी ने आलमारी को तोड़कर उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी रकम को पार कर दिया.

ये है दूसरा मामला: वहीं, एक अन्य प्रार्थी लेखू राम साहू ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह देवपुरी रायपुर में रहता है. वह डूमरतराई सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करता है. प्रार्थी 12 अप्रैल 2022 को अपने घर में ताला लगाकर बैंक गया था. इसी दौरान चोर ने प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश कर सोने-चांदी के सामनों पर हाथ साफ किया. आरोपी के खिलाफ थाना टिकरापारा में दो मामले दर्ज किए गए हैं.

यह भी पढ़ें: रायगढ़ में ट्रक ड्राइवर ने की चोरी, माल समेत सतना से पुलिस ने पकड़ा

ऐसे हुई गिरफ्तारी: पुलिस ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने के साथ ही मुखबिर भी लगा दिए थे, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि "चोरी के मामले में पहले भी आरोपी जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी के पास से सोने-चांदी के जेवरात सहित मोबाइल भी बरामद कर लिया हैं, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 25 हजार रुपए बताई जा रही है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.