रायपुर : अमरपुरी पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में 9 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मामले में परिजन की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि, 'आरोपी पवन देवांगन गली-मोहल्लों में घूम-घूम कर अगरबत्ती बेचने का काम किया करता था. इसी दौरान आरोपी 9 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता था.
पढ़ें :म्यांमार की बच्ची के दिल में है छेद, चाचा-चाची ने मां और बच्ची का रायपुर में छोड़ा हाथ
बच्ची के परिजनों को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूछताछ में अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है.