रायपुर: नाबालिग स्कूली छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले जाने वाले आरोपी अमित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से नाबालिग स्कूली छात्रा को छुड़ा लिया गया है.
आरोपी अमित गुप्ता ने नबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर अपने साथ नागपुर ले गया था. आरोपी के खिलाफ सिविल लाइन थाना में विभिन्न धाराओं और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया था. पुलिस ने अंतर्राज्यीय कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं नबालिग छात्रा को भी आरोपी के कब्जे से छुड़ा लिया है.