रायपुर: मंगलवार की रात रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी हुई. ओम चौक के पास एनएसयूआई के प्रदेश सचिव मेहताभ हुसैन के साथ मारपीट हुई. इस दौरान एनएसयूआई पदाधिकारी पर चाकू से वार कर आरोपी फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने ओम दुबे और उसके साथी रवि को गिरफ्तार किया है. डीडी नगर पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास की धारा के तहत कार्रवाई की है.
"मंगलवार की रात लगभग 10 बजे एनएसयूआई के प्रदेश सचिव और उसके साथी ओम चौक पर खड़े हुए थे. तभी गुंडे बदमाश ओम दुबे और उसके साथी ने किसी बात को लेकर विवाद शुरू कर दिया. जिसके बाद ओम दुबे ने एनएसयूआई पदाधिकारी पर चाकू से हमला किया और फरार हो गए. पुलिस ने देर रात को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है." - देवचरण पटेल, एएसपी, रायपुर पश्चिम
यह भी पढ़ें:
आदतन आपराधी के खिलाफ कार्रवाई जारी: रायपुर पश्चिम एडिशनल एसपी देवचरण पटेल ने आगे बताया कि "आरोपी ओम दुबे आदतन गुंडा बदमाश है. पुराने मामले में 6 महीने जेल की सजा काटकर जमानत पर रिहा हुआ है. जिसके बाद दूसरी बार, घटना को अंजाम दिया है. साथ ही ओम दुबे के पिता के बारे में भी पुलिस विस्तृत जांच कर रही है. अगर इस मामले में आरोपी ओम दुबे के पिता की भी संलिप्तता पाई जाती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. आरोपी ओम दुबे के पुराने रिकॉर्ड की भी जांच कर हिस्ट्रीशीट बनाई जाएगी."
राजधानी रायपुर में आये दिन चोरी, मारपीट, हत्या और चाकूबाजी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. आपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. ऐसे में राजधानी अहराध गढ़ में तब्दील होता दिख रहा है. ऐसे में देखना होगा कि बढ़ते अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस क्या काम करती है.