रायपुर : देश की एकता और अखंडता का पर्व गणतंत्र दिवस पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गणतंत्र दिवस पर विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में भारतीय संविधान की भव्यता और अखंडता के रूप में मनाया जाता है. छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार के दफ्तरों में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रमों के आयोजन हुए. महालेखाकार ऑफिस छत्तीसगढ़ में महालेखाकार राजीव कुमार ने ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है.
पढ़ें- नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया ने पुलिस ग्राउंड में फहराया झंडा
कोरोना वॉरियर्स को किया सेल्यूट
महालेखाकार राजीव कुमार ने कहा कि पूरा विश्व कोविड-19 की चपेट में है. ऐसे दौर में भारतीय वैक्सीन और वैज्ञानिकों ने बड़ा काम किया है. कोरोना महामारी के दौर में भी हमारे फ्रंटलाइन वॉरियर्स जिनमें सफाई कर्मी, डॉक्टर, पुलिस और सभी फ्रंटलाइन वॉरियर्स ने अपनी जान को जोखिम में लेकर कोरोना की लड़ाई में काम किया है. ऐसे सभी लोगों को सेल्यूट करता हूं. वहीं प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल डीआर पाटिल ने गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए छत्तीसगढ़वासियों को कोरोना से सचेत रहने का भी आग्रह किया है.