रायपुर: बिलासपुर में हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट को लेकर राजधानी कलेक्ट्रेट कार्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ABVP का कहना है कि हमले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में ABVP ने 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
पुलिस कार्रवाई पर आरोप
ABVP के प्रदेश मंत्री शुभम जायसवाल ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. शुभम ने कहा कि स्थानीय पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही साथ ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं कर रही है.