रायपुर : प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चिंता जताई है. ABVP ने राज्य सरकार से विधानसभा में महिला सुरक्षा पर विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है.
ABVP के प्रदेश मंत्री सन्नी केसरी ने कहा कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और उन्हें जला कर मार देने की कई घटनाएं सामने आई है. राज्य सरकार को जल्द से जल्द ठोस कानून बनाना चाहिए जिससे दुष्कर्म के आरोपियों को तुरंत सजा दी जा सके.
'हैदराबाद पुलिस बधाई की पात्र'
उन्होंने कहा कि 'छत्तीसगढ़ में रेप के आरोपियों को कोई ठोस सजा नहीं मिल पाई और कई केस तो अदालत में चल रहे है. हैदराबाद पुलिस ने जो किया वह बधाई के योग्य है'.
पढ़ें : बिलासपुर में भी लगे 'हैदराबाद पुलिस जिंदाबाद' के नारे
'मिशन साहसी लागू करें सरकार'
प्रदेश मंत्री ने बताया कि 'ABVP ने देश और प्रदेश में 10 लाख छात्राओं को मिशन साहसी के तहत आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया. हम राज्य सरकार से मांग करते है कि प्रदेश की स्कूल शिक्षा में मिशन साहसी को लागू किया जाए ताकि छात्राएं आत्मरक्षा के गुर सीख सकें'.
ABVP ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर चल रहे वीडियो प्रोग्राम पर भी कड़ी नजर रखने की मांग की है.