रायपुर: मंगलवार को ABVP के छात्रों ने पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया. इस बीच छात्रों और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. ABVP संगठन का कहना है कि यूनिवर्सिटी में छात्र हितों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है. साथ ही तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है. पिछले साल की तरह इस साल भी उपस्थित छात्रों को अनुपस्थित बताया गया. लगातार समस्याओं के बाद भी ऑनलाइन पोर्टल में अबतक कोई सुधार नहीं किया गया है.
पढ़ें : साजा कॉलेज में प्रोफेसरों की कमी से अंधकार में भविष्य, एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
छात्रों की मांग
- विश्वविद्यालय के अधिनियम में संशोधन कर ऑनलाइन (viva) लिया जाए. ताकि पीएचडी स्कॉलर्स का (viva) हो सके. वे डिग्री तुरंत डिग्री प्राप्त कर सकें.
- LLB में फाइनल इयर में प्रवेश लेने से पहले सभी ATKT छात्रों की परीक्षा ली जाए. साथ ही परीणाम क्लीयर किया जाना चाहिए.
- ऑनलाइन पोर्टल को अपडेट कराया जाया. पोर्टल चलाने वाले कर्मचारी को बदला जाए.
- कम प्रतिशत वाले विद्यार्थी को भी प्रवेश दिया जाए.
- प्रवेश व परीक्षा शुल्क में कटौती की जाए
संगठन के छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन करेंगे.