ETV Bharat / state

ABVP ने PRSU प्रबंधन के खिलाफ किया ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - ABVP protested against ravi shankar shukla university management

रायपुर में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच मांगों को लेकर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ABVP protested against ravi shankar shukla university management in raipur
ABVP ने PRSU प्रबंधन के खिलाफ किया ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 10:45 PM IST

रायपुर: कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा की शुल्क जमा करने में विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानी हो रही है, जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को विश्वविद्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया है.

ABVP ने PRSU प्रबंधन के खिलाफ किया ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री विभोर ठाकुर का कहना है कि अगर परीक्षा वैकल्पिक रूप से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, तो शुल्क के रूप में विद्यार्थियों से इतनी ज्यादा राशि लेना उचित नहीं है. इसके साथ ही विश्विद्यालय की ऑनलाइन पोर्टल भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है.

पांच मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन

विभोर ठाकुर का कहना है कि विद्यार्थी लगातार उन्हें फोन करके अपनी परेशानी बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश के सभी विद्यार्थियों तक एडमिशन की सूचना नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में विद्यार्थियों के मन में संशय है. वहीं गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच मांगों को लेकर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया है.

विद्यार्थी परिषद की पांच मांगें

  • विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में राहत दी जाए.
  • ऑनलाइन पोर्टल की परेशानियों को दूर किया जाए.
  • एडमिशन डेट 10 दिन बढ़ाया जाए.
  • ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाली कम्पनी को सख्ती से चेतावनी दी जाए की पोर्टल सही ढंग से संचलित करें.
  • छात्रों के लिए विश्विद्यालय के 2 प्रमुख कर्मचारियों को इन सभी दिक्कतों को ठीक करने के लिए और छात्रों की समस्या सुनने के लिए नियुक्त किया जाए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन पांच मांगों को 24 घंटे की अंदर पूरा करने की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी विश्विद्यालय प्रशासन की होने की बात कही है.

पढ़ें: PRSU के ऑनलाइन पोर्टल को लेकर NSUI के छात्रों ने किया हंगामा

बता दें, मंगलवार यानी 11 अगस्त को एनएसयूआई (NSUI) के छात्रों ने भी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही छात्रों ने विश्ववद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में आ रही दिक्कतों को लेकर अपना विरोध जताया था.

परीक्षा पर भी विचार कर रहा प्रबंधन

कोरोना काल की वजह से अबतक विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 परीक्षाएं नहीं हो पाई है. इसे लेकर भी प्रबंधन ने सोमवार को कार्यपरिषद् की आपातकालीन बैठक बुलाई थी. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 20 अगस्त के बाद ले सकता है. बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों, प्रवेश प्रक्रियाओं और यूजीसी को भेजे जाने वाले अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी.

रायपुर: कोरोना काल में सभी वर्गों के लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच पं. रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय द्वारा आयोजित की जाने वाली अंतिम वर्ष की परीक्षा की शुल्क जमा करने में विद्यार्थियों को कई तरह की परेशानी हो रही है, जिसे लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को विश्वविद्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया है.

ABVP ने PRSU प्रबंधन के खिलाफ किया ढोल-नगाड़े के साथ प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर महामंत्री विभोर ठाकुर का कहना है कि अगर परीक्षा वैकल्पिक रूप से ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, तो शुल्क के रूप में विद्यार्थियों से इतनी ज्यादा राशि लेना उचित नहीं है. इसके साथ ही विश्विद्यालय की ऑनलाइन पोर्टल भी सही तरीके से काम नहीं कर रही है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी हो रही है.

पांच मांगों को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन

विभोर ठाकुर का कहना है कि विद्यार्थी लगातार उन्हें फोन करके अपनी परेशानी बता रहे हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक प्रदेश के सभी विद्यार्थियों तक एडमिशन की सूचना नहीं पहुंच पाई है. ऐसे में विद्यार्थियों के मन में संशय है. वहीं गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पांच मांगों को लेकर रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में ढोल नगाड़ों के साथ प्रदर्शन किया है.

विद्यार्थी परिषद की पांच मांगें

  • विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क में राहत दी जाए.
  • ऑनलाइन पोर्टल की परेशानियों को दूर किया जाए.
  • एडमिशन डेट 10 दिन बढ़ाया जाए.
  • ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाली कम्पनी को सख्ती से चेतावनी दी जाए की पोर्टल सही ढंग से संचलित करें.
  • छात्रों के लिए विश्विद्यालय के 2 प्रमुख कर्मचारियों को इन सभी दिक्कतों को ठीक करने के लिए और छात्रों की समस्या सुनने के लिए नियुक्त किया जाए.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इन पांच मांगों को 24 घंटे की अंदर पूरा करने की मांग की है. वहीं मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है. साथ ही आंदोलन की पूरी जिम्मेदारी विश्विद्यालय प्रशासन की होने की बात कही है.

पढ़ें: PRSU के ऑनलाइन पोर्टल को लेकर NSUI के छात्रों ने किया हंगामा

बता दें, मंगलवार यानी 11 अगस्त को एनएसयूआई (NSUI) के छात्रों ने भी पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय कार्यालय के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था. इसके साथ ही छात्रों ने विश्ववद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल में आ रही दिक्कतों को लेकर अपना विरोध जताया था.

परीक्षा पर भी विचार कर रहा प्रबंधन

कोरोना काल की वजह से अबतक विश्वविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 परीक्षाएं नहीं हो पाई है. इसे लेकर भी प्रबंधन ने सोमवार को कार्यपरिषद् की आपातकालीन बैठक बुलाई थी. पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर के छात्रों की परीक्षाएं 20 अगस्त के बाद ले सकता है. बैठक में परीक्षा संबंधी तैयारियों, प्रवेश प्रक्रियाओं और यूजीसी को भेजे जाने वाले अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.