ETV Bharat / state

ABVP Protest On CGPSC Scam: सीजीपीएससी स्कैम पर रायपुर में एबीवीपी का हल्ला बोल, रायपुर की सड़कों पर हुआ संग्राम, पुलिस के साथ ABVP कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी

ABVP Protest On CGPSC Scam: रायपुर में एबीवीपी छत्तीसगढ़ पीएससी स्कैम को लेकर बघेल सरकार पर हल्ला बोला. एबीवीपी कार्यकर्ता बघेल सरकार पर पीएससी में घोटाले और घपले का आरोप लगा रहे थे. इस मसले पर रैली में जबरदस्त झूमाझटकी देखने को मिली.Raipur ABVP Akrosh Rally On Women Crime

ABVP Protest On CGPSC Scam
सीजीपीएससी स्कैम पर रायपुर में एबीवीपी का हल्ला बोल
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 6, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 12:15 AM IST

सीजीपीएससी स्कैम पर रायपुर में एबीवीपी का हल्ला बोल

रायपुर: रायपुर की सड़कों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत सीजीपीएससी परीक्षा में स्कैम का आरोप बीजेपी लगातार लगा रही है. शुक्रवार को बीजेपी की स्टूडेंट इकाई एबीवीपी यानि की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हल्ला बोला. सीजीपीएससी स्कैम को लेकर एबीवीपी ने रायपुर में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान सड़कों पर भारी हंगामा देखने को मिला. पुलिस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.

रायपुर पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हाथापाई (PSC Scam): सीजीपीएससी स्कैम पर लगातार राज्य में राजनीति चरम पर है. बीजेपी बघेल सरकार पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगा रही है. जबकि सीएम बघेल इससे जुड़े प्रूफ बीजेपी नेताओं से मांग रहे हैं ताकि घोटालेबाजों पर कार्रवाई हो सके. इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एबीवीपी के विरोध प्रदर्शन में कई छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. एबीवीपी ने इस मौके पर आक्रोश रैली निकाली थी. जैसे ही रैली सप्रे शाला के सामने पहुंची पुलिसकर्मियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके सदस्यों को घसीटा गया. उनके ऊपर लाठी बरसाई गई है. इस झूमाझटकी की तस्वीरें मीडिया में भी आई है. एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. उन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक दिया.

PM Modi On CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले के बहाने पीएम मोदी का सीएम बघेल पर निशाना, PSC घोटाले के गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं
PSC scam of Chhattisgarh : बीजेपी ने फिर उठाया पीएससी घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस ने किया पलटवार
CM Baghel Statement On PSC Case: पीएससी मामले में बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

हिरासत में 500 से ज्यादा एबीवीपी कार्यकर्ता: रायपुर पुलिस ने सांकेतिक रूप में 500 से ज्यादा एबीवीपी कार्कर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इस रैली में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महिला अपराध से जुड़े मुद्दे को भी उठाया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में युवा से धोखेबाजी का आरोप बघेल सरकार पर लगाया. जबकि कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

सोर्स: ANI

सीजीपीएससी स्कैम पर रायपुर में एबीवीपी का हल्ला बोल

रायपुर: रायपुर की सड़कों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के तहत सीजीपीएससी परीक्षा में स्कैम का आरोप बीजेपी लगातार लगा रही है. शुक्रवार को बीजेपी की स्टूडेंट इकाई एबीवीपी यानि की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हल्ला बोला. सीजीपीएससी स्कैम को लेकर एबीवीपी ने रायपुर में आक्रोश रैली निकाली. इस दौरान सड़कों पर भारी हंगामा देखने को मिला. पुलिस और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प भी देखने को मिली.

रायपुर पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में हाथापाई (PSC Scam): सीजीपीएससी स्कैम पर लगातार राज्य में राजनीति चरम पर है. बीजेपी बघेल सरकार पर युवाओं का भविष्य बर्बाद करने का आरोप लगा रही है. जबकि सीएम बघेल इससे जुड़े प्रूफ बीजेपी नेताओं से मांग रहे हैं ताकि घोटालेबाजों पर कार्रवाई हो सके. इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एबीवीपी के विरोध प्रदर्शन में कई छात्र नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. एबीवीपी ने इस मौके पर आक्रोश रैली निकाली थी. जैसे ही रैली सप्रे शाला के सामने पहुंची पुलिसकर्मियों और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झूमाझटकी भी हुई. एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि उनके सदस्यों को घसीटा गया. उनके ऊपर लाठी बरसाई गई है. इस झूमाझटकी की तस्वीरें मीडिया में भी आई है. एबीवीपी के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकले थे. उन्हें रास्ते में पुलिस ने रोक दिया.

PM Modi On CGPSC Scam: सीजीपीएससी घोटाले के बहाने पीएम मोदी का सीएम बघेल पर निशाना, PSC घोटाले के गुनहगारों को बख्शेंगे नहीं
PSC scam of Chhattisgarh : बीजेपी ने फिर उठाया पीएससी घोटाले का मुद्दा, कांग्रेस ने किया पलटवार
CM Baghel Statement On PSC Case: पीएससी मामले में बीजेपी ने की सीबीआई जांच की मांग, सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन

हिरासत में 500 से ज्यादा एबीवीपी कार्यकर्ता: रायपुर पुलिस ने सांकेतिक रूप में 500 से ज्यादा एबीवीपी कार्कर्ताओं को हिरासत में ले लिया था. बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इस रैली में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने महिला अपराध से जुड़े मुद्दे को भी उठाया. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में युवा से धोखेबाजी का आरोप बघेल सरकार पर लगाया. जबकि कांग्रेस ने इन सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

सोर्स: ANI

Last Updated : Oct 7, 2023, 12:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.