ETV Bharat / state

Monsoon in Chhattisgarh: आज भी जमकर बरसेंगे बदरा, अब तक 494.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज - Today it is raining in many districts of chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश लगातार जारी है. आज भी कई इलाकों में बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. वहीं अगर औसत वर्षा की बात करें, तो 27 जुलाई तक प्रदेश में 494.5 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. सबसे अधिक बारिश सुकमा और सबसे कम बारिश बालोद में रिकॉर्ड की गई है.

About 494 mm of average rainfall recorded in Chhattisgarh till 27 july
छत्तीसगढ़ में अब तक करीब 494 मिमी औसत वर्षा दर्ज
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 7:09 AM IST

रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 27 जुलाई तक 494.5 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 840.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 351.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

सूरजपुर में बड़ी लापरवाही: यात्रियों से भरी बस लबालब पुल से हुई पार, हो सकता था बड़ा हादसा

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 444.4 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 409.3 मिमी, कोण्डागांव में 479 मिमी, कांकेर में 415.3 मिमी, नारायणपुर में 590.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 458 और बीजापुर में 593.4 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

इधर सूरजपुर जिले में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. इस दौरान बिहारपुर इलाके से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. 35 यात्रियों की जान खतरे में डालकर एक यात्री बस के ड्राइव ने बस को उफनती नदी के पुल से पार कराया है. इस दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया है. अधिकारियों ने बस के ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कही है.

धमतरी में बारिश से सड़कें हुई बदहाल, राहगीर बेहाल, फिर भी बेफिक्र हैं जिम्मेदार

1 जून से 27 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा840.1 मिमी
सरगुजा363.9 मिमी
सूरजपुर502.5 मिमी
बलरामपुर425.6 मिमी
जशपुर482.9 मिमी
कोरिया426.3 मिमी
रायपुर444.4 मिमी
बलौदाबाजार563.1 मिमी
गरियाबंद443.3 मिमी
महासमुंद441.2 मिमी
धमतरी415.7 मिमी
बिलासपुर554.4 मिमी
मुंगेली504.2 मिमी
रायगढ़453.2 मिमी
जांजगीर चांपा546.6 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही532.1 मिमी
दुर्ग457.1 मिमी
कबीरधाम419.4 मिमी
राजनांदगांव364.3 मिमी
बालोद351.1 मिमी
बेमेतरा635 मिमी
बस्तर409.3 मिमी
कोंडागांव479 मिमी
कांकेर415.3 मिमी
नारायणपुर590.9 मिमी
कोरबा735 मिमी
बीजापुर593.4 मिमी

रायपुर: राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 जून से 27 जुलाई तक 494.5 मिमी औसत बारिश हुई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में 840.1 मिमी और बालोद जिले में सबसे कम 351.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है.

सूरजपुर में बड़ी लापरवाही: यात्रियों से भरी बस लबालब पुल से हुई पार, हो सकता था बड़ा हादसा

बारिश की संभावना

राजधानी रायपुर में अब तक 444.4 मिमी बारिश हुई है. अगर बस्तर संभाग की बात करें, तो बस्तर जिले में 409.3 मिमी, कोण्डागांव में 479 मिमी, कांकेर में 415.3 मिमी, नारायणपुर में 590.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 458 और बीजापुर में 593.4 मिमी औसत वर्षा रिकॉर्ड की गई. अधिकतर बारिश दक्षिण बस्तर में ही देखने को मिली है.

इधर सूरजपुर जिले में कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इस वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. इस दौरान बिहारपुर इलाके से बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है. 35 यात्रियों की जान खतरे में डालकर एक यात्री बस के ड्राइव ने बस को उफनती नदी के पुल से पार कराया है. इस दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. लेकिन गनीमत रही कि कोई अनहोनी नहीं हुई. जब इस मामले का वीडियो वायरल हुआ तो प्रशासन हरकत में आया है. अधिकारियों ने बस के ड्राइवर पर कार्रवाई की बात कही है.

धमतरी में बारिश से सड़कें हुई बदहाल, राहगीर बेहाल, फिर भी बेफिक्र हैं जिम्मेदार

1 जून से 27 जुलाई तक बारिश के आंकड़े

जिलेऔसत बारिश
सुकमा840.1 मिमी
सरगुजा363.9 मिमी
सूरजपुर502.5 मिमी
बलरामपुर425.6 मिमी
जशपुर482.9 मिमी
कोरिया426.3 मिमी
रायपुर444.4 मिमी
बलौदाबाजार563.1 मिमी
गरियाबंद443.3 मिमी
महासमुंद441.2 मिमी
धमतरी415.7 मिमी
बिलासपुर554.4 मिमी
मुंगेली504.2 मिमी
रायगढ़453.2 मिमी
जांजगीर चांपा546.6 मिमी
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही532.1 मिमी
दुर्ग457.1 मिमी
कबीरधाम419.4 मिमी
राजनांदगांव364.3 मिमी
बालोद351.1 मिमी
बेमेतरा635 मिमी
बस्तर409.3 मिमी
कोंडागांव479 मिमी
कांकेर415.3 मिमी
नारायणपुर590.9 मिमी
कोरबा735 मिमी
बीजापुर593.4 मिमी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.