ETV Bharat / state

कांग्रेस को हमने नहीं हराया कांग्रेस तो खुद हारी, नतीजों पर क्या बोल गए गुरु खुशवंत साहेब - भारतीय जनता पार्टी

Chhattisgarh vidhan sabha chunav result 2023 आरंग से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा है कि कांग्रेस को हमने नहीं हराया कांग्रेस तो अपने भ्रष्टचार और गुंडागर्दी की वजह से छत्तीसगढ़ हारी है. BJP MLA Guru Khushwant Saheb Reaction

bjp mla guru khushwant saheb reaction
कांग्रेस को हमने नहीं हराया कांग्रेस तो खुद हारी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 6:13 PM IST

नतीजों पर क्या बोल गुरु खुशवंत साहेब

रायपुर: आरंग से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कांग्रेस को हमने नहीं हराया, कांग्रेस को उसके अपने ही भ्रष्टाचार ने हराया. पार्टी की जीत में सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा तो कर्मठ कार्यकर्तायों का रहा. बीजेपी कार्यकर्ताओं जीत के लिए रात दिन एक कर दिया. पार्टी नेतृत्व ने जो रणनीति बनाई उस रणनीति के चलते भी हम जीते. हम जनता को विकास की गारंटी दे रहे थे कांग्रेस के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे थे. आरंग की जनता ने बीजेपी को विकास के लिए वोट दिया है. बीजेपी विकास की राजनीति करती है, हम जनता को विकास के रास्ते पर लेकर चलेंगे.

''कुछ बेल पर हैं कुछ जेल में हैं'': नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में सिर्फ कागजों पर छत्तीसगढ़ और आरंग का विकास हुआ. पूरे पांच साल भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री और विधायक जनता को लूटते रहे. आंरग में विकास का कोई काम नहीं हुआ. स्कूल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. जनता मंत्री के गुंडागर्दी से परेशान थी. हमने जो भी वादे जनता से किए उसे प्राथमिकता से पूरा करेंगे. स्कूल और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे. युवा जो बेरोजगारी और पीएससी घोटाले से नाराज था उनकी दिक्कतों का समाधान करेंगे. नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जो लोग जेल में हैं और कुछ लोग बेल पर हैं, उनको हम छोड़ेंगे नहीं. युवाओं को छलने का काम जिसने भी किया है उसे सजा मिलेगी.

''घमंड में चूर थे भूपेश के मंत्री'': नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस के नेता और मंत्रियों को घमंड हो गया था. जनता ने घमंड का भूत उतार दिया है. कांग्रेस की गुंडागर्दी अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगी. प्रदेश को बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की मदद से तरक्की की राह पर लेकर जाएगा.

कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब: गुरु खुशवंत साहेब के पिता गुरु बालदास सतनाम पंथ के धर्मगुरु हैं. छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के लोगों की बड़ी संख्या है. सतनामी समाज पर गुरु खुशवंत साहेब और उनके पिता गुरु बालदास का बहुत प्रभाव है. छत्तीसगढ़ की 11 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जिसपर सतनामी समाज के वोटर ही हार और जीत को तय करते हैं. सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहेब ने चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी.

ओपी चौधरी ने बीजेपी की जीत में कार्यकर्ताओं का बताया सबसे बड़ा रोल, जानिए सीएम पद के बारे में क्या कहा ?
key reasons for bjp victory: कांग्रेस के गढ़ छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कैसे की सेंधमारी, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने हार पर क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में हार पर पहली बार टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात

नतीजों पर क्या बोल गुरु खुशवंत साहेब

रायपुर: आरंग से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि कांग्रेस को हमने नहीं हराया, कांग्रेस को उसके अपने ही भ्रष्टाचार ने हराया. पार्टी की जीत में सबसे बड़ा योगदान किसी का रहा तो कर्मठ कार्यकर्तायों का रहा. बीजेपी कार्यकर्ताओं जीत के लिए रात दिन एक कर दिया. पार्टी नेतृत्व ने जो रणनीति बनाई उस रणनीति के चलते भी हम जीते. हम जनता को विकास की गारंटी दे रहे थे कांग्रेस के नेता और मंत्री भ्रष्टाचार में डूबे थे. आरंग की जनता ने बीजेपी को विकास के लिए वोट दिया है. बीजेपी विकास की राजनीति करती है, हम जनता को विकास के रास्ते पर लेकर चलेंगे.

''कुछ बेल पर हैं कुछ जेल में हैं'': नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने आरोप लगाया कि पिछले पांच सालों में सिर्फ कागजों पर छत्तीसगढ़ और आरंग का विकास हुआ. पूरे पांच साल भूपेश बघेल की सरकार में मंत्री और विधायक जनता को लूटते रहे. आंरग में विकास का कोई काम नहीं हुआ. स्कूल कॉलेज और स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. जनता मंत्री के गुंडागर्दी से परेशान थी. हमने जो भी वादे जनता से किए उसे प्राथमिकता से पूरा करेंगे. स्कूल और शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएंगे. युवा जो बेरोजगारी और पीएससी घोटाले से नाराज था उनकी दिक्कतों का समाधान करेंगे. नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि जो लोग जेल में हैं और कुछ लोग बेल पर हैं, उनको हम छोड़ेंगे नहीं. युवाओं को छलने का काम जिसने भी किया है उसे सजा मिलेगी.

''घमंड में चूर थे भूपेश के मंत्री'': नवनिर्वाचित विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि कांग्रेस के नेता और मंत्रियों को घमंड हो गया था. जनता ने घमंड का भूत उतार दिया है. कांग्रेस की गुंडागर्दी अब छत्तीसगढ़ में नहीं चलेगी. प्रदेश को बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की मदद से तरक्की की राह पर लेकर जाएगा.

कौन हैं गुरु खुशवंत साहेब: गुरु खुशवंत साहेब के पिता गुरु बालदास सतनाम पंथ के धर्मगुरु हैं. छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के लोगों की बड़ी संख्या है. सतनामी समाज पर गुरु खुशवंत साहेब और उनके पिता गुरु बालदास का बहुत प्रभाव है. छत्तीसगढ़ की 11 ऐसी विधानसभा सीटें हैं जिसपर सतनामी समाज के वोटर ही हार और जीत को तय करते हैं. सतनामी समाज के धर्मगुरु खुशवंत साहेब ने चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली थी.

ओपी चौधरी ने बीजेपी की जीत में कार्यकर्ताओं का बताया सबसे बड़ा रोल, जानिए सीएम पद के बारे में क्या कहा ?
key reasons for bjp victory: कांग्रेस के गढ़ छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने कैसे की सेंधमारी, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने हार पर क्या कहा ?
छत्तीसगढ़ में हार पर पहली बार टीएस सिंहदेव ने तोड़ी चुप्पी, कांग्रेस को लेकर कही ये बड़ी बात
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.