रायपुर: आम आदमी पार्टी हसदेव अरण्य मामले में लगातार राज्य सरकार का विरोध कर (case of saving Hasdeo Aranya) रही है. इस कड़ी में रायपुर प्रदेश कार्यालय में आप ने प्रेस वार्ता ली. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने इस दौरान कहा, कि हसदेव अरण्य में आदिवासी लगातार विरोध कर रहे हैं. इसके बावजूद पेड़ काटे जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी उनके साथ है. हसदेव जंगल को बचाने को आम आदमी पार्टी डटी रहेगी. शनिवार को सीएम आवास का घेराव किया जाएगा.
कल मुख्यमंत्री निवास घेराव: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने कहा, कि हम हसदेव के आदिवासियों के साथ इसलिए खड़े हैं कि अगर वहां कोयला खनन होता है, तो वहां भारी मात्रा में विस्थापन होगा. सैकड़ों आदिवासियों को विस्थापन का शिकार होना पड़ेगा. लाखों पेड़ काटे जाएंगे. एक तरफ पूरे विश्व में ग्लोबल वार्मिंग की चर्चा हो रही है कि कैसे इससे बचा जाए और विश्व को बचाया जाए. दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ को उसी ग्लोबल वॉर्मिंग के आग में धकेलने की कोशिश की जा रही है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर सीएस से हसदेव में कोल खनन को रोकने की अपील (Aam Aadmi Party in saving Hasdev Aranya) करेंगे.
छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री का दिखावा कर रहे भूपेश: "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एक तरफ कहते हैं कि वह छत्तीसगढ़िया नेता हैं. अगर वह छत्तीसगढ़िया नेता हैं तो जल जंगल और जमीन को बचाते. आज उन तमाम लोगों की आत्मा रो रही होगी. जिन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य के लिए संघर्ष की और अपना बलिदान दिया, छत्तीसगढ़ राज्य इसलिए बना था कि यहां के जल जंगल और जमीन के नाम पर कोई शोषण नहीं करेगा. यहां की जनता को नहीं लूटा जाएगा. लेकिन आज उसी लूट में आप शामिल हो गए. इसका मतलब यह साफ है कि मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़िया होने का नाटक कर रहे. उन्हें छत्तीसगढ़ के जल जंगल और जमीन से प्यार नहीं है. सत्ता से लूटने का सेंटर बनाकर रखा है. जिस उम्मीद के साथ छत्तीसगढ़ राज्य बना था, जिन्होंने बलिदान और संघर्ष किया उनकी उम्मीदों आम आदमी पार्टी खरी उतरेगी".
यह भी पढ़ें: जानिए क्या है हसदेव अरण्य को बचाने का मामला? जिसे लेकर आदिवासी समाज ने किया रेल रोको आंदोलन
छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संकट: आप नेता संजीव झा ने कहा कि मुख्यमंत्री कहते हैं कि जंगल के नीचे कोयला होता है. लेकिन आप भूल रहे हैं कि जिस जंगल को आप काट रहे है, यह जंगल मध्य प्रदेश के कान्हा से लेकर झारखंड के पलामू को जोड़ता है. यह जंगल इकोलॉजी को बैलेंस करता है. यह जंगल मानसून को रोकता है. हसदेव के जंगल को काटकर आप छत्तीसगढ़ में पर्यावरण संकट पैदा कर रहे हैं. आपको यह तय करना पड़ेगा कि आपकी प्राथमिकता क्या है?
देश में कोयला संकट नहीं बल्कि दलाली का बड़ा खेल है: आप नेता संजीव झा ने बताया कि एक तरफ यह कहा जा रहा है कि यहां से कोयला खनन नहीं होगा तो राजस्थान को बिजली नहीं मिलेगी. वर्तमान में राजस्थान को लगातार बिजली तो मिल रही है, बिजली की सप्लाई नही रुकी है. इसका मतलब यह है कि आज केंद्र की सरकार और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार दोनों मिली हुई है. दोनों अडानी की दलाली कर रहे हैं. देश में कोई कोयला संकट नहीं है यह दलाली का बहुत बड़ा खेल है.