ETV Bharat / state

AAP in Chhattisgarh: क्या विधानसभा चुनाव में AAP बिगाड़ सकती है छत्तीसगढ़ का समीकरण! - आम आदमी पार्टी

छत्तीसगढ़ में इसी साल नवंबर के महीने में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. एक ओर जहां भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस अपने वोटों को साधने में जुटी हुई हैं. तो वहीं छत्तीसगढ़ में तीसरे विकल्प के रूप में अब आम आदमी पार्टी भी दमखम से चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी में है. इस बार आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीट पर अपने प्रत्याशियों को उतारने जा रही है.

AAP in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का मिशन 2023
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:49 AM IST

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का मिशन 2023

रायपुर: 5 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहंचे थे. उनके भाषण और उनकी बातों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में कितना असर डालेगी ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

क्या कहना है आप पार्टी का: आम आदमी पार्टी के नेता सूरज उपाध्याय ने कहा कि "2023 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसका उदाहरण 5 मार्च को सम्मेलन के दौरान मैदान में दिख गया है. छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव के लिए तैयार है. छत्तीसगढ़ की जनता आज भी शोषित हो रही है. छत्तीसगढ़ की जनता को जो अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहे हैं. आज भी आदिवासियों को वह सम्मान नहीं मिल पाया है. छत्तीसगढ़ राज्य बेहद अमीर है. लेकिन यहां की जनता गरीब है. हम प्रदेश की जनता को अमीर बनाएंगे."

आम आदमी पार्टी का ये है मुद्दा: आम आदमी पार्टी के नेता सूरज उपाध्याय ने बताया कि "छत्तीसगढ़ कब नागरिकों के पास आज मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं है. आज अनियमित कर्मचारी सड़कों पर हैं. रोजगार की बात की जाए तो लाखों युवा बेरोजगार है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी पिछले साढ़े चार साल में बहुत कम काम हुआ है. हर एक व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. छत्तीसगढ़ के अंदर आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को पछाड़कर 2023 में सरकार बनाएगी. हर गरीब को उनका हक दिलाया जाएगा. जिन सपनों के शहर छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था. उन सपनों को पूरा करने का कार्य छत्तीसगढ़ की आम आदमी पार्टी करेगी. यहां छत्तीसगढ़ की जनता से आम आदमी पार्टी का वादा है."


"संगठन की मजबूती की ओर कदम": आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि "सिम्बर माह में छत्तीसगढ़ में हमने कार्यकारिणी को भंग किया था. उसके बाद मैंने सभी जिले का दौरा किया और जिला अध्यक्ष, सचिव से लेकर लोक सभा अध्यक्ष ,सचिव की नियुक्ति की. इसके अलावा हमने विधानसभा को 5 भागों में बांटा है. एक विधानसभा के अंदर उपाध्यक्ष बनाया ब्लॉक अध्यक्ष अपने बनाए, और 10 गांव को मिलाकर एक उप सर्कल बनाया है. वहीं अब 15 मार्च से 15 अप्रैल सदस्यता अभियान चलाने जा रहे हैं. इस अभियान में छत्तीसगढ़ के 5 लाख लोगों को जोड़ने की कोशिश है.

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि "सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ेंगे हमें उम्मीद है कि 5 लाख से अधिक लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे, छत्तीसगढ़ में जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है.. आम आदमी पार्टी को लोग विकल्प के तौर पर देख रहे हैं . प्रदेश की जनता का यह मानती हैं कि कांग्रेस और भाजपा ने केवल प्रदेश को लूटने काम किया है.लोगो को लगता है आम आदमी पार्टी के आने से छत्तीसगढ़ की राजनीति ठीक हो सकती है."

क्या कहना है वरिष्ठ पत्रकार का: वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहना है कि "2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट परसेंट कम थे .लेकिन वर्तमान में जिस तरह से आम आदमी पार्टी मेहनत कर रही है. छत्तीसगढ़ में तीसरी नेशनल पार्टी है. जिनकी हर विधानसभा में कार्यकर्ता मौजूद हैं. पिछले विधानसभा की अपेक्षा इस बार यह दमदार इसे चुनाव लड़ने वाले हैं. जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं तीसरी शक्ति के रूप में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में उभर कर आएगी."

वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहना है कि "चुनाव में आप की कितनी सीटें आएंगी या सत्ता पक्ष या विपक्ष किए कितने वोट काटेंग यह कयास अभी से नहीं लगाए जा सकते. आने वाले दिनों में केंद्र के इनके नेतृत्व कितना छत्तीसगढ़ में फोकस करते हैं के उन पर यह निर्भर करेगा. चुनाव में 8 महीने बाकी हैं ऐसे में फिजिकल और फाइनेंशली केंद्र कितना इंवॉल्व होता है यह भी पार्टी की दशा और दिशा तय करेगा."

यह भी पढ़ें: BJP SC Morcha Chhattisgarh: भाजपा ने नए सिरे से किया अनुसूचित जाति मोर्चा का गठन, संभाग से लेकर जिले तक के बदले प्रभारी

2018 में AAP को मिला था इतना वोट: 2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश 90 सीटों में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में प्रत्याशीयों को ज्यादा वोट नहीं मिल पाए. 2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 1 लाख 25 हजार वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत सिर्फ 0.9 था. राजनीतिक जानकरों का कहना है की "आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत बढ़ सकते हैं."

छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी का मिशन 2023

रायपुर: 5 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान आप के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहंचे थे. उनके भाषण और उनकी बातों ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया है. ऐसे में आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में कितना असर डालेगी ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

क्या कहना है आप पार्टी का: आम आदमी पार्टी के नेता सूरज उपाध्याय ने कहा कि "2023 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी पूरी तरह से तैयार है. इसका उदाहरण 5 मार्च को सम्मेलन के दौरान मैदान में दिख गया है. छत्तीसगढ़ की जनता बदलाव के लिए तैयार है. छत्तीसगढ़ की जनता आज भी शोषित हो रही है. छत्तीसगढ़ की जनता को जो अधिकार मिलना चाहिए वह नहीं मिल पा रहे हैं. आज भी आदिवासियों को वह सम्मान नहीं मिल पाया है. छत्तीसगढ़ राज्य बेहद अमीर है. लेकिन यहां की जनता गरीब है. हम प्रदेश की जनता को अमीर बनाएंगे."

आम आदमी पार्टी का ये है मुद्दा: आम आदमी पार्टी के नेता सूरज उपाध्याय ने बताया कि "छत्तीसगढ़ कब नागरिकों के पास आज मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं है. आज अनियमित कर्मचारी सड़कों पर हैं. रोजगार की बात की जाए तो लाखों युवा बेरोजगार है. शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में भी पिछले साढ़े चार साल में बहुत कम काम हुआ है. हर एक व्यक्ति की सामाजिक सुरक्षा को लेकर आम आदमी पार्टी पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. छत्तीसगढ़ के अंदर आम आदमी पार्टी भाजपा और कांग्रेस को पछाड़कर 2023 में सरकार बनाएगी. हर गरीब को उनका हक दिलाया जाएगा. जिन सपनों के शहर छत्तीसगढ़ का निर्माण हुआ था. उन सपनों को पूरा करने का कार्य छत्तीसगढ़ की आम आदमी पार्टी करेगी. यहां छत्तीसगढ़ की जनता से आम आदमी पार्टी का वादा है."


"संगठन की मजबूती की ओर कदम": आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि "सिम्बर माह में छत्तीसगढ़ में हमने कार्यकारिणी को भंग किया था. उसके बाद मैंने सभी जिले का दौरा किया और जिला अध्यक्ष, सचिव से लेकर लोक सभा अध्यक्ष ,सचिव की नियुक्ति की. इसके अलावा हमने विधानसभा को 5 भागों में बांटा है. एक विधानसभा के अंदर उपाध्यक्ष बनाया ब्लॉक अध्यक्ष अपने बनाए, और 10 गांव को मिलाकर एक उप सर्कल बनाया है. वहीं अब 15 मार्च से 15 अप्रैल सदस्यता अभियान चलाने जा रहे हैं. इस अभियान में छत्तीसगढ़ के 5 लाख लोगों को जोड़ने की कोशिश है.

आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रभारी संजीव झा ने कहा कि "सभी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ेंगे हमें उम्मीद है कि 5 लाख से अधिक लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे, छत्तीसगढ़ में जनता आम आदमी पार्टी से जुड़ रही है.. आम आदमी पार्टी को लोग विकल्प के तौर पर देख रहे हैं . प्रदेश की जनता का यह मानती हैं कि कांग्रेस और भाजपा ने केवल प्रदेश को लूटने काम किया है.लोगो को लगता है आम आदमी पार्टी के आने से छत्तीसगढ़ की राजनीति ठीक हो सकती है."

क्या कहना है वरिष्ठ पत्रकार का: वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहना है कि "2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट परसेंट कम थे .लेकिन वर्तमान में जिस तरह से आम आदमी पार्टी मेहनत कर रही है. छत्तीसगढ़ में तीसरी नेशनल पार्टी है. जिनकी हर विधानसभा में कार्यकर्ता मौजूद हैं. पिछले विधानसभा की अपेक्षा इस बार यह दमदार इसे चुनाव लड़ने वाले हैं. जिस तरह से मेहनत कर रहे हैं तीसरी शक्ति के रूप में आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में उभर कर आएगी."

वरिष्ठ पत्रकार उचित शर्मा का कहना है कि "चुनाव में आप की कितनी सीटें आएंगी या सत्ता पक्ष या विपक्ष किए कितने वोट काटेंग यह कयास अभी से नहीं लगाए जा सकते. आने वाले दिनों में केंद्र के इनके नेतृत्व कितना छत्तीसगढ़ में फोकस करते हैं के उन पर यह निर्भर करेगा. चुनाव में 8 महीने बाकी हैं ऐसे में फिजिकल और फाइनेंशली केंद्र कितना इंवॉल्व होता है यह भी पार्टी की दशा और दिशा तय करेगा."

यह भी पढ़ें: BJP SC Morcha Chhattisgarh: भाजपा ने नए सिरे से किया अनुसूचित जाति मोर्चा का गठन, संभाग से लेकर जिले तक के बदले प्रभारी

2018 में AAP को मिला था इतना वोट: 2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश 90 सीटों में से 50 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में प्रत्याशीयों को ज्यादा वोट नहीं मिल पाए. 2018 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 1 लाख 25 हजार वोट मिले थे. आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत सिर्फ 0.9 था. राजनीतिक जानकरों का कहना है की "आने वाले 2023 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वोट प्रतिशत बढ़ सकते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.