रायपुर: राजधानी पुलिस का जोर-शोर से शुरू किया गया तस्दीकी अभियान चंद दिनों में ही फेल हो गया है. पुरानी बस्ती थाना के कुशालपुर इलाके के मलसाय तालाब के पास 3 युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है. चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है. घटना में दो और युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.
वारदात के बाद पुरानी बस्ती पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले में पुलिस घायल यशवंत जायसवाल और प्रतीक सोनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है. पुरानी बस्ती थाना पुलिस के मुताबिक कुशालपुर के मलसाय तालाब के पास तीन युवकों के बीच चाकूबाजी हुई है.
पुरानी रंजीश में चाकूबाजी
पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश में कुशालपुर के रहने वाले चेतन साहू, प्रतीक सोनी और यशवंत जयसवाल की आपस में चाकूबाजी हुई है. चाकूबाजी में चेतन साहू के कमर के नीचे पैर पर चाकू से हमला किया गया था. हमले में गंभीर रूप से घायल चेतन साहू को मेकाहारा में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
चाकूबाजी के 3 आरोपी गिरफ्तार, इसलिए किया था पार्षद पति पर हमला
चाकूबाजी के खिलाफ पुलिस चला रही अभियान
इसके पहले शहर में चाकूबाजी की वारदातों को रोकने के लिए रायपुर पुलिस ने अभियान छेड़ा था. जिसमें चाकूबाजी की वारदातों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने ऑनलाइन चाकू मंगवाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी. इसी तरह पिछले वर्ष 2020 में पुलिस ने 800 लोगों के नामों की लिस्ट मंगाई थी. जिन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से चाकू मंगवाया था, लेकिन लॉकडाउन में इस वारदात के बाद पुलिस की कार्रवाई पर फिर से सवाल उठने लगे हैं.