रायपुर: जिले के उरला स्थित अविनाश इस्पात कंपनी में एक मजदूर की ग्लोबल मशीन के बेल्ट में गिरने से मौत हो गई है. पहले मजदूर की मौत का कारण करंट लगने को बताया जा रहा था लेकिन पुलिस ने बेल्ट में गिरने से मौत होने की पुष्टि की है.
उरला स्थित अविनाश इस्पात कंपनी में मंगलवार तड़के मशीन में गिरने से शिवम कुशवाहा की मौत के मामले में पुलिस ने कंपनी प्रबंधक को दोषी मान कर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ें - सड़क पर मिली वृद्ध की लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
मृतक का नाम शिवम कुशवाह था, जो दो साल से फैक्ट्री में काम कर रहा था. सुबह काम के दौरान शिवम बेल्ट में गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मध्य प्रदेश का रहने वाला था.