ETV Bharat / state

सावधान: डेढ़ फीसदी ब्याज के चक्कर में 65 लाख गवां बैठी महिला - ठगी की वारदात

रायपुर के खम्हारडीह इलाके में रहने वाली एक महिला ठगी की शिकार हो गई. बताया जा रहा है, पड़ोस में रहने वाले दंपत्ति ने महिला को डेढ़ फीसदी ब्याज का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी की वारदात को आंजाम दिया है.

ठगी का मामला
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Oct 5, 2019, 7:30 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शातिर ठग अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में खम्हारडीह इलाके से 65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला से डेढ़ फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपी नीति मार्केटिंग संचालक बलराम राठौर और उसकी पत्नी रुचिता राठौर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ठगी का मामला

खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि संस्कार हाइट गायत्री नगर निवासी पिंकी दास अपनी बड़ी बहन डॉक्टर दीप दास के साथ रहती है, जो शिक्षा विभाग में अधिकारी है. इनके पड़ोस में रहने वाले सीए नीति मार्केटिंग कंपनी के संचालक बलराम राठौर और उनकी पत्नी रुचिता राठौर ने कंपनी में पैसा जमा करने पर डेढ़ फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर इनसे 65 लाख रुपये की ठगी कर ली है.

पिंकी दास ने बताया कि 29 फरवरी 2018 को 64 लाख रुपये का चेक और एक लाख रुपये नकद जमा करने लिए दिए थे. इस दौरान बलराम ने पिंकी दास को बताया था कि निवेशकर्ताओं से जमीन के असली कागजात पोस्टडेटेड चेक भी कंपनी में जमा कराया जाता है. जिसपर पिंकी दास ने 1 साल के लिए जमीन के दस्तावेज और पैसे कंपनी में जमा करा दिए थे. अब जब एक साल बाद ब्याज जोड़कर पैसा वापस करने का समय आया तो आरोपी टालमटोल कर रहा है. जिसके बाद पिंकी दास ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शातिर ठग अब तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं. ताजा मामले में खम्हारडीह इलाके से 65 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला से डेढ़ फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर 65 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है. मामले में आरोपी नीति मार्केटिंग संचालक बलराम राठौर और उसकी पत्नी रुचिता राठौर के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कराया गया है. फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.

ठगी का मामला

खम्हारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि संस्कार हाइट गायत्री नगर निवासी पिंकी दास अपनी बड़ी बहन डॉक्टर दीप दास के साथ रहती है, जो शिक्षा विभाग में अधिकारी है. इनके पड़ोस में रहने वाले सीए नीति मार्केटिंग कंपनी के संचालक बलराम राठौर और उनकी पत्नी रुचिता राठौर ने कंपनी में पैसा जमा करने पर डेढ़ फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर इनसे 65 लाख रुपये की ठगी कर ली है.

पिंकी दास ने बताया कि 29 फरवरी 2018 को 64 लाख रुपये का चेक और एक लाख रुपये नकद जमा करने लिए दिए थे. इस दौरान बलराम ने पिंकी दास को बताया था कि निवेशकर्ताओं से जमीन के असली कागजात पोस्टडेटेड चेक भी कंपनी में जमा कराया जाता है. जिसपर पिंकी दास ने 1 साल के लिए जमीन के दस्तावेज और पैसे कंपनी में जमा करा दिए थे. अब जब एक साल बाद ब्याज जोड़कर पैसा वापस करने का समय आया तो आरोपी टालमटोल कर रहा है. जिसके बाद पिंकी दास ने मामले की शिकायत पुलिस से की है.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर में शातिर ठग तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लोगों को शिकार बना रहे हैं खम्हारडीह इलाके में फिर एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला को डेढ़ फ़ीसदी ब्याज देने का झांसा देकर महिला से 65 लाख रुपए ठगने वाले नीति मार्केटिंग संचालक बलराम राठौर और उसकी पत्नी रुचिता राठौर के खिलाफ पुलिस ने 420 का मामला दर्ज किया है


Body:फिलहाल आरोपित दंपत्ति की गिरफ्तारी अभी नहीं हो पाई है खमारडीह थाना प्रभारी ममता अली शर्मा ने बताया कि संस्कार हाइट गायत्री नगर निवासी पिंकी दास अपनी बड़ी बहन शिक्षा विभाग की अफसर डॉक्टर दीप दास के साथ रहती है दोनों बहने अविवाहित हैं पड़ोस में रहने वाले सीए नीति मार्केटिंग कंपनी के संचालक बलराम राठौर और उनकी पत्नी रुचिता राठौर ने यह कहकर झांसा दिया कि कंपनी में पैसा जमा करने पर डेढ़ फ़ीसदी ब्याज देंगे


Conclusion:इस पर पिंकी दास ने 29 फरवरी 2018 को 64 लाख रुपए का चेक और एक लाख रुपए नगद जमा कर दिए यही नहीं बलराम राठौर को सीए भी रखा बलराम राठौर का कहना था कि निवेशकर्ताओं से जमीन के असली कागजात पोस्टडेटेड चेक भी कंपनी में जमा कराया जाता है दंपत्ति की बातों पर विश्वास कर बिना कोई लिखा पढ़ी के पिंकी दास ने 1 साल के लिए जमीन के दस्तावेज वह पैसे कंपनी में जमा किया था 1 साल बाद ब्याज जोड़कर पैसा वापस करने का समय आया तो दंपत्ति टालमटोल करने लगे


बाइट ममता अली शर्मा थाना प्रभारी खमारडीह रायपुर


रीतेश कुमार तम्बोली ईटीवी भारत रायपुर


Last Updated : Oct 5, 2019, 7:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.