रायपुर: धरसींवा के मंदिर हसौद थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला है. इस वजह से पूरे परिवार के साथ पुलिस कॉलोनी में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मी के परिवारों को भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है.
पुलिसकर्मी मंदिर हसौद थाने में पदस्थ था, जो धरसींवा पुलिस कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था. वह रोजाना मंदिरहसौद थाने से आना-जाना करता था. अचानक पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से आसपास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.
दुकानों को बंद रखने के निर्देश
कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कुछ दिनों के लिए दुकानें और बाजार बंद रखने को लेकर धरसींवा के आसपास के गांवों में मुनादी कराई गई है.
800 से अधिक हुई मरीजों की संख्या
बता दें कि छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या 800 से अधिक हो गई है. वहीं शुक्रवार को एक ही दिन में 100 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं.
पुलिसकर्मी निकला कोरोना पॉजिटिव
धरसींवा में पुलिसकर्मी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद आसपास के इलाकों और गांव में सुरक्षा को लेकर मुनादी करवा दी गई है. बाजार में दुकानों को 48 घंटे तक बंद रखने की हिदायत दी गई है.
होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश
पुलिसकर्मी के परिवार के साथ पुलिस कॉलोनी में रहने वाले अन्य पुलिसकर्मी के परिवारों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.