रायपुर: जिले के खमतराई मेटल पार्क स्थित पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है. फैक्ट्री में पेपर कार्टन बनाने का काम होता है.
फैक्ट्री अमलीडीह के रहने वाले माहेश्वर रमानी की है. घटनास्थल पर खमतराई पुलिस मौजूद है.