रायपुरः निमोरा गांव में एक शख्स की फांसी के फंदे से लटकी लाश मिली है. लाश दो से तीन दिन पुरानी बताई जा रही है. लाश मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतार पंचानाम पर मर्च्यूरी में भेजा गया है. लाश किसकी है, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है.
विवेचना अधिकारी राकेश तिवारी ने बताया कि जिसकी लाश मिली है उसकी उम्र करीब 30-35 साल के आसपास होगी. पुलिस के मुताबिक लाश के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है. पुलिस शख्स के बारे में पता कर रही है.
कोरिया: पेड़ से लटका मिला नाबालिग प्रेमी-प्रेमिका का शव
अज्ञात व्यक्ति की नहीं हो पाई पहचान
पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के कपड़ों से पहचान ढूंढने की कोशिश की है, लेकिन उसकी जेब से न तो आधार कार्ड मिला और न ही कोई और पहचान पत्र. पुलिस ने बताया कि उसके हुलिया से पता चल रहा है कि वो श्रमिक है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि केस हत्या का है या आत्महत्या का.