रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की नवमी कड़ी का प्रसारण 9 अगस्त को होगा. मुख्यमंत्री लोकवाणी में इस बार "न्याय योजनाएं, नई दिशाएं" विषय पर प्रदेशवासियों से बात करेंगे. इससे पहले भी सीएम भूपेश बघेल इस कार्यक्रम के जरिए राज्य के निवासियों से अलग-अलग विषय पर संवाद करते आ रहे हैं. लोकवाणी का प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय समाचार चैनलों से सुबह 10.30 से 10.55 बजे तक होगा.
लोकवाणी रेडियोवार्ता की शुरुआत का उद्देश्य
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की शुरुआत समाज के हर वर्ग की भावनाओं और सुझावों से अवगत होने और अपने विचार रखने के लिए शुरू की गई थी.
पढ़ें-लोकवाणी: आप रिकॉर्ड करा सकते हैं अपनी बात, इस वक्त, इन नंबरों पर करें फोन
इन नंबरों पर फोन करके अपना सवाल रिकॉर्ड करवाएं
इस संबंध में कोई भी व्यक्ति आकाशवाणी रायपुर के फोन नंबर 0771-2430501, 2430502, 2430503 पर 22, 23 एवं 24 जुलाई को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच फोन करके अपने सवाल रिकाॅर्ड करा सकता है.
आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से नौ अगस्त को प्रसारण
इसका प्रसारण छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम रेडियो और क्षेत्रीय न्यूज चैनलों से नौ अगस्त को सुबह साढ़े 10 10.30 से 10.55 बजे तक होगा.