ETV Bharat / state

रायपुर शहर से कोरोना के 75 फीसदी मामले, ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण महज 25 फीसदी

प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके बीरगांव में अब कोरोना केसों की संख्या बहुत कम हो गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान समय में सबसे ज्यादा कोरोना केस शहरों से है. जबकि सबसे कम केस वर्तमान में बीरगांव से हैं.

75 percent of Corona cases are from urban areas of Raipur
रायपुर के शहरों से है कोरोना के 75 फीसदी मामले
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 2:31 PM IST

रायपुर: एक वक्त में प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके बीरगांव में चमत्कार जैसी स्थिति बन गई है. जहां बीते 16 दिनों के दौरान सिर्फ 107 नए मरीज सामने आए हैं. लगभग 3 से 4 महीने पहले रायपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमण के मामले बीरगांव से ही सामने आ रहे थे और अब वर्तमान में सबसे कम मामले भी यहां से ही हैं. जबकि सबसे ज्यादा केस रायपुर शहर से हैं. जिले के 74.69 प्रतिशत मामले रायपुर शहर से हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के केस अभी तक सिर्फ 25.31 प्रतिशत सामने आए है.

संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने के दौरान बीरगांव का ज्यादातर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित हो गया था. सैकड़ों मामले यहां से सामने आ चुके थे. लेकिन वर्तमान में स्थिति इसके बिल्कुल उलट हैं. यहां कुछ ऐसे ही क्षेत्र बचे हैं, जो कंटेनमेंट जोन बना हुआ है.वहीं ज्यादातर इलाका कोरोना मुक्त है.स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन बहुत सख्ती से किया जा रहा है.

बीरगांव में इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बीरगांव के लोगों के घर पास-पास होने और घनी बस्तियों में होने के कारण यहां संक्रमण बहुत तेजी से फैला रहा था. यहां संक्रमण को रोकना भी बहुत चुनौती थी, क्योंकि यहां पर लोगों के घर बिल्कुल एक दूसरे से लगे हुए हैं. साथ ही यहां घनी आबादी है. यहां सबसे पहले दूसरे राज्यों से आने वाले और अन्य स्थानीय मजदूर वर्ग की जांच पर फोकस किया गया.क्योंकि यहां पर फैक्ट्रियां ज्यादा है. इसलिए यहां पर मजदूर भी ज्यादा आते रहे है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि फैक्ट्रियों में जाकर लोगों की कोरोना जांच की गई. सब्जी वाले नाई से लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ऑन स्पॉट कोरोना टेस्ट किया गया. मास्क की अनिवार्यता के संबंधित नियम को भी सख्ती से लागू करवाया गया. कंटेनमेंट जोन में भी कड़ाई के साथ नियमों का पालन करवाया गया.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 28 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1104 की मौत

बीते 10 दिनों में रायपुर जिले में कुल 7353 मामले सामने आए हैं. इनमें सर्वाधिक मामले रायपुर शहर से हैं. यहां 5492 मामले संक्रमण के मिले हैं. जबकि सबसे कम बीरगांव में 107 है. इसके अलावा धरसीवा से 415, तिल्दा से 402, आरंग से 485 और अभनपुर से 422 नए मरीज बीते 16 दिनों में मिले हैं. इनमें 30 मरीज दूसरे राज्य के हैं. यह आकड़ें 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के हैं. जिसके मुताबिक रायपुर सिटी में संक्रमण सर्वाधिक और बीरगांव में सबसे कम हैं.

रायपुर: एक वक्त में प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुके बीरगांव में चमत्कार जैसी स्थिति बन गई है. जहां बीते 16 दिनों के दौरान सिर्फ 107 नए मरीज सामने आए हैं. लगभग 3 से 4 महीने पहले रायपुर जिले में सर्वाधिक संक्रमण के मामले बीरगांव से ही सामने आ रहे थे और अब वर्तमान में सबसे कम मामले भी यहां से ही हैं. जबकि सबसे ज्यादा केस रायपुर शहर से हैं. जिले के 74.69 प्रतिशत मामले रायपुर शहर से हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण के केस अभी तक सिर्फ 25.31 प्रतिशत सामने आए है.

संक्रमण का हॉटस्पॉट बनने के दौरान बीरगांव का ज्यादातर इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित हो गया था. सैकड़ों मामले यहां से सामने आ चुके थे. लेकिन वर्तमान में स्थिति इसके बिल्कुल उलट हैं. यहां कुछ ऐसे ही क्षेत्र बचे हैं, जो कंटेनमेंट जोन बना हुआ है.वहीं ज्यादातर इलाका कोरोना मुक्त है.स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यहां कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन बहुत सख्ती से किया जा रहा है.

बीरगांव में इस तरह कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

स्थानीय प्रशासन के मुताबिक बीरगांव के लोगों के घर पास-पास होने और घनी बस्तियों में होने के कारण यहां संक्रमण बहुत तेजी से फैला रहा था. यहां संक्रमण को रोकना भी बहुत चुनौती थी, क्योंकि यहां पर लोगों के घर बिल्कुल एक दूसरे से लगे हुए हैं. साथ ही यहां घनी आबादी है. यहां सबसे पहले दूसरे राज्यों से आने वाले और अन्य स्थानीय मजदूर वर्ग की जांच पर फोकस किया गया.क्योंकि यहां पर फैक्ट्रियां ज्यादा है. इसलिए यहां पर मजदूर भी ज्यादा आते रहे है. स्थानीय प्रशासन ने बताया कि फैक्ट्रियों में जाकर लोगों की कोरोना जांच की गई. सब्जी वाले नाई से लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों का ऑन स्पॉट कोरोना टेस्ट किया गया. मास्क की अनिवार्यता के संबंधित नियम को भी सख्ती से लागू करवाया गया. कंटेनमेंट जोन में भी कड़ाई के साथ नियमों का पालन करवाया गया.

पढ़ें: CORONA UPDATE: छत्तीसगढ़ में 1 लाख 28 हजार के पार मरीजों की संख्या, 1104 की मौत

बीते 10 दिनों में रायपुर जिले में कुल 7353 मामले सामने आए हैं. इनमें सर्वाधिक मामले रायपुर शहर से हैं. यहां 5492 मामले संक्रमण के मिले हैं. जबकि सबसे कम बीरगांव में 107 है. इसके अलावा धरसीवा से 415, तिल्दा से 402, आरंग से 485 और अभनपुर से 422 नए मरीज बीते 16 दिनों में मिले हैं. इनमें 30 मरीज दूसरे राज्य के हैं. यह आकड़ें 21 सितंबर से 6 अक्टूबर तक के हैं. जिसके मुताबिक रायपुर सिटी में संक्रमण सर्वाधिक और बीरगांव में सबसे कम हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.