ETV Bharat / state

रायपुर अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 741 ICU बेड खाली - corona

छत्तीसगढ़ में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. जिसको देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने बाहर से आने वाले लोगों की कोरोना जांच अनिवार्य कर दी है. कोरोना मरीजों के लिए अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में बेड की व्यवस्था की गई है. खाली बेड की जानकारी के लिए कोई भी व्यक्ति http://www.cgcovidjansahayta.com साइट के जरिए जानकारी ले सकता है.

बेड
बेड
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 3:41 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कई दिनों से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही थी. अचानक छत्तीसगढ़ में बीते सोमवार को 135 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके कारण प्रदेश में बड़े संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार फिर लोगों को पेरशानी में डाल दिया है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. विभाग की तरफ से http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और कोविड केयर सेंटर 30,220 बेड मौजूद है. वही अधिकतर बेड खाली भी है. प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्वास्थ विभाग फिलहाल उसके लिए तैयार है. तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने के बात भी कही जा रही है. जिसको देखते हुए रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. जिसमें 20 आईसीयू बेड लगाए गए हैं. वहीं 20 ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं. अगर ज्यादा बच्चे संक्रमित होते हैं तो पहले से ही आयुर्वेदिक कॉलेज में 400 बेड की व्यवस्था है. जहां बच्चों को एडमिट किया जा सकता है.

सूरजपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 15 छात्र कोरोना संक्रमित


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल बेड 30,220

नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,142

खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,351

नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15,456

खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,265

टोटल एचडीयू बेड :- 1,518

खाली एचडीयू बेड :- 1,161

टोटल आईसीयू बेड :- 2,735

खाली आईसीयू बेड :- 1,556

टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 996

खाली वेंटिलेटर :- 575

टोटल बेड अवेलेबल :- 25,427

रायपुर में कितने बेड खाली

बेडकुलफुलखाली
नार्मल बेड 1999 20 1979
ऑक्सीजन बेड 2897 96 2801
एचडीयू बेड 520 04 526
आईसीयू बेड 767 26 741
वेंटिलेटर बेड 409 31 378



कोरोना टेस्ट के आंकड़े

दिनांककोरोना टेस्टसंक्रमित मरीज
29 जुलाई 40,501 130
30 जुलाई 42,714 125
31 जुलाई 38,644 102
1 अगस्त 22,412 214
2 अगस्त 36,109 236
4 अगस्त 40,555 142
4 अगस्त 42,546 135

रायपुर: प्रदेश में लगातार तीसरी लहर का खतरा मंडरा रहा है. कई दिनों से प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या कम हो रही थी. अचानक छत्तीसगढ़ में बीते सोमवार को 135 कोरोना मरीज पॉजिटिव पाए गए. इसके कारण प्रदेश में बड़े संक्रमित मरीजों की संख्या ने एक बार फिर लोगों को पेरशानी में डाल दिया है. कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग तैयारियों में जुटा है. विभाग की तरफ से http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. इसके जरिए कोई भी व्यक्ति बेड की जानकारी ले सकता है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हर रोज खाली होने वाले बेड की संख्या के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि लोगों को इधर-उधर भटकना ना पडे़.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में सरकारी अस्पताल, प्राइवेट अस्पताल और कोविड केयर सेंटर 30,220 बेड मौजूद है. वही अधिकतर बेड खाली भी है. प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ती है तो स्वास्थ विभाग फिलहाल उसके लिए तैयार है. तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा संक्रमित होने के बात भी कही जा रही है. जिसको देखते हुए रायपुर के आयुर्वेदिक कॉलेज में बच्चों के लिए स्पेशल वार्ड तैयार किया गया है. जिसमें 20 आईसीयू बेड लगाए गए हैं. वहीं 20 ऑक्सीजन बेड लगाए गए हैं. अगर ज्यादा बच्चे संक्रमित होते हैं तो पहले से ही आयुर्वेदिक कॉलेज में 400 बेड की व्यवस्था है. जहां बच्चों को एडमिट किया जा सकता है.

सूरजपुर में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 15 छात्र कोरोना संक्रमित


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल बेड 30,220

नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट :- 10,142

खाली बेड विथ O2 सपोर्ट :- 8,351

नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट:- 15,456

खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट :- 14,265

टोटल एचडीयू बेड :- 1,518

खाली एचडीयू बेड :- 1,161

टोटल आईसीयू बेड :- 2,735

खाली आईसीयू बेड :- 1,556

टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर :- 996

खाली वेंटिलेटर :- 575

टोटल बेड अवेलेबल :- 25,427

रायपुर में कितने बेड खाली

बेडकुलफुलखाली
नार्मल बेड 1999 20 1979
ऑक्सीजन बेड 2897 96 2801
एचडीयू बेड 520 04 526
आईसीयू बेड 767 26 741
वेंटिलेटर बेड 409 31 378



कोरोना टेस्ट के आंकड़े

दिनांककोरोना टेस्टसंक्रमित मरीज
29 जुलाई 40,501 130
30 जुलाई 42,714 125
31 जुलाई 38,644 102
1 अगस्त 22,412 214
2 अगस्त 36,109 236
4 अगस्त 40,555 142
4 अगस्त 42,546 135
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.