रायपुर: रेलवे ट्रैक की मरम्मत और नॉन इंटरलॉकिंग का काम यात्रियों के लिए आफत बनने वाला है. इसकी वजह से अप और डाउन की 72 ट्रेनें रद्द की गई हैं. इनमें से कुछ को समय-समय पर अलग-अलग जगह से रद्द कर दिया गया हैं. वहीं करीब 30 ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा बदलाव दिल्ली रूट की ट्रेनों का है. ऐसी स्थिति में सीमित ट्रेनों के चलते कंफर्म टिकट के लिए मारामारी मची हुई है. सितंबर और अक्टूबर महीने तक ट्रेनों में इसी तरह के हालात बने रहेंगे.
- 20 सितंबर को बिलासपुर से छूटने वाली डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू और रायपुर से छूटने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमो रद्द
- 21 सितंबर को डोंगरगढ़ से छुटने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू रद्द
- 20 सितंबर को रायपुर से छूटने वाली रायपुर-दुर्ग मेमू रद्द
- बिलासपुर रायपुर और दुर्ग-गोंदिया-कलमना रेल खंडों पर 31 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
इस महीने कौन सी ट्रेन होंगी कितने घंटे नियंत्रित -
- 20 सितंबर को गेवरा रोड से छूटने वाली गेवरा रोड-बिलासपुर एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.
- 20 सितंबर को टाटानगर से छूटने वाली टाटानगर इतवारी एक्सप्रेस को 2 घंटा 25 मिनट नियंत्रित करके चलाई जाएगी.
इस महीने बिलासपुर-नागपुर, बिलासपुर-कटनी, अनूपपुर-अंबिकापुर सेक्शन की रद्द ट्रेनें
- हर सोमवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी और बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी.
- हर सोमवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ मेमू
- प्रत्येक मंगलवार को डोंगरगढ से चलने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू
- प्रत्येक मंगलवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-इतवारी पैसेंजर.
- प्रत्येक बुधवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-रायपुर पैसेंजर.
- प्रत्येक मंगलवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू.
- प्रत्येक बुधवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू.
- प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को टाटानगर एवं बिलासपुर से चलने वाली टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर.
- प्रत्येक बुधवार, शनिवार, गुरुवार और रविवार को बिलासपुर और गेवरा रोड से चलने वाली बिलासपुर-गेवरा रोड-बिलासपुर मेमू.
- प्रत्येक शनिवार और रविवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ़ से चलने वाली 58214 और 58213 बिलासपुर-तितलागढ़-बिलासपुर मेमू
- प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी एवं झारसुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
- प्रत्येक शुक्रवार गुरुवार एवं रविवार को टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर बिलासपुर एवं झाड़सुगुड़ा के बीच रद्द रहेगी.
- प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-इतवारी पैसेंजर रद्द रहेगी.
- शुक्रवार एवं सोमवार को इतवारी से चलने वाली इतवारी-रायपुर पैसेंजर.
- गुरुवार और रविवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू.
- सोमवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली डोंगरगढ़-रायपुर मेमू.
- गुरुवार एवं रविवार को डोंगरगढ़ से चलने वाली डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू.
बीच में ही रद्द होने वाली ट्रेनें-
- प्रत्येक बुधवार और शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू शहडोल में रद्द होगी और शहडोल से कटनी-बिलासपुर मेमू बिलासपुर के लिए रवाना होगी.
- बुधवार एवं शनिवार को अंबिकापुर से चलने वाली अंबिकापुर-शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर अनूपपुर में ही रद्द होगी और अनूपपुर से शहडोल-अंबिकापुर पैसेंजर बनकर अंबिकापुर के लिए रवाना होगी.
- बुधवार और शनिवार को चिरमिरी से चलने वाली चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर शहडोल में ही रद्द होगी और शहडोल से चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर बनकर चिरमिरी के लिए रवाना होगी.
- सोमवार को टाटानगर से चलने वाली टाटानगर-इतवारी पैसेंजर को बिलासपुर में रद्द कर दी जाएगी.
- हर शनिवार को टाटानगर से चलने वाली टाटानगर इतवारी पैसेंजर को झारसुगुड़ा में रद्द कर दिया जाएगा और झारसुगुड़ा से ही इतवारी-टाटानगर पैसेंजर बंद कर रवाना होगी.
- गुरुवार एवं रविवार को रायपुर से चलने वाली रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू दुर्ग में ही रद्द कर दी जाएगी.
देरी से रवाना होने वाली ट्रेने-
- बुधवार और शनिवार को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-पेंड्रा रोड मेमो एक घंटे देरी से रवाना होगी.
- बीच में नियंत्रित होने वाली ट्रेनें मंगलवार को बरौनी से चलने वाली बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस को बिलासपुर एवं रायपुर के बीच 3 घंटे नियंत्रित किया जाएगा.
- सोमवार एवं शुक्रवार को गोंदिया-रायपुर मेमो और डोंगरगढ-रायपुर मेमो को दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा.
- गुरुवार एवं रविवार को रायपुर-गोंदिया मेमो व रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू एवं डोंगरगढ़-रायपुर मेमो को दुर्ग में नियंत्रित किया जाएगा.