रायपुर: जिले के माना स्थित बाल सुधार गृह में करीब डेढ़ साल पहले एक नाबालिग लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने वाले 6 आरोपियों को माना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़ित जब नाबालिग था, तब उसे रेप के आरोप में डेढ़ साल पहले बाल सुधार गृह में लाया गया था, तब से उसे यहीं रखा गया है. माना स्थित सुधार गृह में सभी आरोपी भी लगभग डेढ़ साल से मारपीट सहित अन्य मामलों में बंद थे. अब पीड़ित के साथ-साथ सभी 6 आरोपी भी बालिग हो चुके हैं.
17 मई को माना के बाल सुधार गृह में एक लड़के के साथ अप्राकृतिक कृत्य करने के मामले में 6 आरोपियों के खिलाफ माना थाने में बाल सुधार गृह प्रबंधन ने केस दर्ज कराया था.
पीड़ित को देते थे जान से मारने की धमकी
बाल सुधार गृह प्रबंधन ने मामले में पुलिस से लिखित शिकायत की थी. सभी 6 आरोपी सुधार गृह में बंद एक अन्य लड़के, जिसे बलात्कार के आरोप में यहां लाया गया था, उसका लगातार यौन शोषण कर रहे थे. आरोपियों ने उस लड़के के साथ सामूहिक रूप से अप्राकृतिक कृत्य किया और किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी. बाल सुधार गृह प्रबंधन ने इस घटना की जानकारी माना थाने में दर्ज कराई थी.
सभी आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि बाल सुधार गृह में आपस में लड़ाई और मारपीट की घटनाएं सामने आती रहती हैं, लेकिन इस तरह अप्राकृतिक कृत्य की घटना सामने आने से प्रबंधन भी सकते में है. आरोपियों को गिरफ्तार आगे की कार्रवाई की जा रही है.