रायपुर: छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को 5344 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिसमें 518 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. पॉजिटिविटी दर 9.69 प्रतिशत है. शुक्रवार को 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. इससे पहले गुरुवार को 2 कोरोना मरीजों की जान गई थी. कोरोना मरीजों के साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी प्रदेश में बढ़ रही है. प्रदेश में इस समय 3275 कोरोना एक्टिव मरीज है.
छत्तीसगढ़ के 27 जिलों में मिले कोरोना संक्रमित: शुक्रवार को प्रदेश के 27 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सबसे ज्यादा रायपुर में 65 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या लगभग 449 हो गई है. इसके बाद बलौदाबाजार में 49, सरगुजा में 34 मरीज, राजनांदगांव में 33, दुर्ग में 37, कोरिया, बिलासपुर में 29, महासमुंद में 28, कोरिया में 27, कांकेर और बेमेतरा में 26-26, दंतेवाड़ा में 22, सूरजपुर में 18, रायगढ़, बालोद 17, कोरबा में 15, बलरामपुर धमतरी में 13-13, जांजगीर चांपा से 10, बीजापुर कोंडागांव, जशपुर में 8-8 मरीज मिले. कबीरधाम, गौरेला पेंड्रा मरवाही में 5-5, नारायणपुर में 2, मुंगेली, सुकमा और गरियाबंद में 1-1 कोरोना मरीज मिला.
Earth Day 2023 : 'इन्वेस्ट इन अवर प्लैनेट' की थीम पर मनाया जा रहा पृथ्वी दिवस
कोरोना से आज 3 मौत: इस समय कोरोना केस बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौतें भी हो रही हैं. शुक्रवा को कोरोना संक्रमित 3 मरीजों की मौत हुई. तीनों मरीज रायपुर, जांजगीर चांपा और बस्तर के थे. गुरुवार को भी बस्तर और जांजगीर चांपा से 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी. लगातार इन जिलों में कोरोना से मौत होना चिंता का विषय है. प्रदेश में अब तक कुल मौतों की संख्या 14167 हो गई है.
कोरोना से ठीक हुए मरीज: शुक्रवार को कोरोना से 3 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज होकर निकले. 223 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए. अब तक कोरोना से रिकवर पेशेंट की संख्या 1165543 है.