रायपुर: राजधानी से सटे बिरगांव नगर निगम में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर 5 युवकों को चाकू और पिस्टल के साथ पकड़ा है. ये सभी युवक हथियार लेकर गाड़ी में घूम रहे थे. पांचों युवक किसी बड़ी आपराधिक साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.
बुधवार शाम को नगर निगम बिरगांव के उरला थाना क्षेत्र में पुलिस ने पांच युवकों को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने युवकों के पास से 1 पिस्टल, 3 गोली सहित 5 धारदार चाकू बरामद किया है.
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे सभी युवक
पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात उरला थाना क्षेत्र पास मुखबिर की सूचना पर हमने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें से एक नाबालिग भी है. पुलिस ने बताया कि सभी के पास से एक पिस्टल सहित तीन गोलियां और पांच धारदार चाकू बरामद किए गए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय साहू उर्फ जागेश्वर, मिलन निषाद, तुलेंद्र साहू, राजेश यादव और एक अन्य नाबालिग है, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है.
लगातार की जा रही है कार्रवाई
बता दें कि इन दिनों रायपुर पुलिस शहर में होने वाली आपराधिक गतिविधियों को लेकर सतर्क है. पुलिस की टीम लगातार गांजा तस्करी, चाकूबाजी, लूटपाट और अन्य आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है.