रायपुर : प्रदेश में आज से 5 प्रतिशत बसों की सेवाएं शुरू कर दी गई हैं. बस ऑपरेटरों ने टैक्स माफ होने के बाद से बसों को शुरू करने का फैसला किया है, हालांकि ये अधिकांश बसें उन मार्गों पर ही चलेंगीं, जहां सवारी मिलने की उम्मीद ज्यादा है. इस वजह से सिर्फ 5% बसों का ही संचालन शुरू किया गया है.
बता दें कि कोरोना के कारण मार्च से बस सेवा बंद कर दी गई थी, जिसके बाद जून में बस सेवा एक बार फिर शुरू की गई, लेकिन यात्री नहीं मिलने के कारण बसें खाली चलने लगी हैं. इस वजह से बस संचालकों ने 8 सूत्रीय मांगों के पूरा नहीं होने पर बसें वापस खड़ी कर दीं. इसके बाद सोमवार को बस ऑपरेटरों ने परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर से मुलाकात के बाद टैक्स माफ करने के लिए धन्यवाद दिया और बस सेवा शुरू करने पर सहमति जताई. मंगलवार को प्रदेश के कुछ जिलों के लिए बसें शुरू की गईं, इसके बाद प्रदेश में 5% बसें प्रमुख मार्गों पर शुरू कर दी गई है.
पढ़ें : COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 15 हजार के पार, 287 लोगों की मौत
यात्रा करने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के उपाध्यक्ष अनवर अली ने बताया कि प्रदेश के कुछ जिलों के लिए 5% बसें शुरू करने का निर्णय लिया है. बसों में ड्राइवर कंडक्टर की सावधानी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसके साथ ही जो भी यात्री बस में यात्रा करेंगे, उन्हें यात्रा करने के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा. बिना मास्क पहने बस कंडक्टर और ड्राइवर यात्रियों को बस में चढ़ने नहीं देंगे इसके साथ ही बसों का सैनिटाइजेशन भी रोजाना किया जाएगा.
अनवर अली ने बताया कि अभी इंटर स्टेट बस सेवा शुरू नहीं की गई है. कल एक बस छत्तीसगढ़ से झारखंड की ओर रवाना की गई थी, पर झारखंड बॉर्डर पर बस को रोक दिया गया. इस वजह से अभी इंटरस्टेट बसें शुरू नहीं की जा सकी हैं. आज बस संचालकों की बैठक होगी, जिसमें इंटर स्टेट बस सेवा शुरू करने पर चर्चा की जाएगी.