ETV Bharat / state

रायपुर: धरसींवा में दो गुटों में बीच हुई चाकूबाजी में 5 घायल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात - Knife attack

धरसींवा क्षेत्र में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें 5 लोग घायल हुए हैं. तत्काल भारी पुलिस बल को इलाके में तैनात किया गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

5 injured in knife fighting between two groups
धरसींवा में दो गुटों में बीच हुई चाकूबाजी
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 1:08 AM IST

Updated : Oct 12, 2020, 2:33 PM IST

रायपुर: धरसींवा क्षेत्र में पुराने जमीन विवाद और पूर्व में हुई चुनाव की रंजिश के चलते दो गुटों में चाकूबाजी हुई है. चाकूबाजी के दौरान 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है. तत्काल भारी पुलिस बल धरसींवा में मौके पर पहुंची है. चाकूबाजी में घायल हुए पीड़ितों को पुलिस ने अस्पताल के लिए रवाना किया है.

पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस में अंतर्कलह, केके ध्रुव को बताया बाहरी, निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, घायलों में इलाके के केशव साहू, नरेश पांडे, सुरेश पांडे, गीतेश पांडे, चद्रकांत साहू के नाम शामिल हैं. राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. इनमें कई मामले चाकूबाजी के होते हैं. पुलिस लगातार अपराध रोकने का प्रयास कर रही है.

घटना में 8 आरोपियों के नाम अब तक सामने आए हैं. जिनमें सरपंच, उपसरपंच, सरपंच पुत्र के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सरपंच वहीदा, उपसरपंच साहिल खान, सरपंच पुत्र सोहेल खान, इकबाल कुरैशी, हुसैन कुरैशी, वाहिद पठान, जफर, जफरूल, हमीद घटना में शामिल थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. घायल और आरोपियों की कोई अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.

पढ़ें: केशकाल गैंगरेप केस: बीजेपी-कांग्रेस और आप में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर

राजधानी में चाकूबाजी की घटना बढ़ी

राजधानी में चाकूबाजी घटनाएं बढ़ी है. 6 अक्टूबर को राजधानी के विधानसभा और धरसींवा इलाके में ऐसी 2 घटना सामने आई थी. यहां आरोपियों ने चाकू के जरिए लूट की घटना को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर को रायपुर के सड्डू में घर लौट रहे एक युवक से कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. उरला इलाके में सिरफिरे युवक ने बात नहीं करने पर नाबालिग लड़की पर ब्लेड से वार कर दिया. घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजधानी रायपुर की पुलिस इन दिनों गांजा, सट्टा, कोकीन और शराब तस्करी जैसे अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

रायपुर: धरसींवा क्षेत्र में पुराने जमीन विवाद और पूर्व में हुई चुनाव की रंजिश के चलते दो गुटों में चाकूबाजी हुई है. चाकूबाजी के दौरान 5 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है. पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई है. तत्काल भारी पुलिस बल धरसींवा में मौके पर पहुंची है. चाकूबाजी में घायल हुए पीड़ितों को पुलिस ने अस्पताल के लिए रवाना किया है.

पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: कांग्रेस में अंतर्कलह, केके ध्रुव को बताया बाहरी, निर्दलीय प्रत्याशी उतारने की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक, घायलों में इलाके के केशव साहू, नरेश पांडे, सुरेश पांडे, गीतेश पांडे, चद्रकांत साहू के नाम शामिल हैं. राजधानी रायपुर में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं. इनमें कई मामले चाकूबाजी के होते हैं. पुलिस लगातार अपराध रोकने का प्रयास कर रही है.

घटना में 8 आरोपियों के नाम अब तक सामने आए हैं. जिनमें सरपंच, उपसरपंच, सरपंच पुत्र के नाम शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक सरपंच वहीदा, उपसरपंच साहिल खान, सरपंच पुत्र सोहेल खान, इकबाल कुरैशी, हुसैन कुरैशी, वाहिद पठान, जफर, जफरूल, हमीद घटना में शामिल थे. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. घायल और आरोपियों की कोई अधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है.

पढ़ें: केशकाल गैंगरेप केस: बीजेपी-कांग्रेस और आप में शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का नया दौर

राजधानी में चाकूबाजी की घटना बढ़ी

राजधानी में चाकूबाजी घटनाएं बढ़ी है. 6 अक्टूबर को राजधानी के विधानसभा और धरसींवा इलाके में ऐसी 2 घटना सामने आई थी. यहां आरोपियों ने चाकू के जरिए लूट की घटना को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर को रायपुर के सड्डू में घर लौट रहे एक युवक से कुछ बदमाशों ने मोबाइल लूटने की कोशिश की. विरोध करने पर बदमाशों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. उरला इलाके में सिरफिरे युवक ने बात नहीं करने पर नाबालिग लड़की पर ब्लेड से वार कर दिया. घायल नाबालिग को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजधानी रायपुर की पुलिस इन दिनों गांजा, सट्टा, कोकीन और शराब तस्करी जैसे अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस की मुस्तैदी के बावजूद चाकूबाजी जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं.

Last Updated : Oct 12, 2020, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.