रायपुर: रायपुर के माना बाल संप्रेषण गृह में कोरोना बम फूटा है. बाल संप्रेषण गृह में एक साथ 45 बच्चे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वहीं 5 स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इतनी ज्यादा संख्या में संक्रमित मरीज मिलने से सुधार गृह में हड़कंप मच गया है. वहीं 45 अपचारी बालकों और 5 स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के बाद संप्रेषण गृह को आइसोलेशन सेंटर में तब्दील कर दिया गया है. अपचारी बालकों के इलाज के लिए 6 नर्स और एक डॉक्टर की ड्यूटी लगाई गई है.
छत्तीसगढ़ में रविवार को मिले 9120 नए कोरोना मरीज
छत्तीसगढ़ में रविवार को 189 कोरोना मरीजों की मौत
छत्तीसगढ़ में 9120 कोरोना मरीजों की पहचान रविवार को हुई है, जबकि कुल 12,810 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. मौतों की बात की जाए, तो कोरोना से रविवार को कुल 189 लोगों की मौत हुई है. रायगढ़ में रविवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा 687 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि रायपुर में 392 कोरोना मरीज मिले हैं. बलौदाबाजार में 635 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है, जबकि रायपुर में सबसे ज्यादा 26 लोगों की मौत हुई है. मौतों के मामले में बलौदाबाजार दूसरे नंबर पर है, यहां 23 लोगों की मौत हुई है.
राजधानी रायपुर में आज टोटल लॉकडाउन, सिर्फ मेडिकल सेवाओं में छूट
छत्तीसगढ़ में 7 लाख लोग कोरोना को दे चुके हैं मात
छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में अब 8 लाख 42 हज़ार 356 कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं 7 लाख 1 हजार 116 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें से 81% यानी 5 लाख 68 हजार 636 मरीज ने होम आइसोलेशन में इलाज कराकर कोरोना पर विजय पाई है. वहीं 1 लाख 32 हजार 480 कोरोना संक्रमित कोविड हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में इलाज के बाद स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश की रिकवरी दर अभी 83 प्रतिशत से अधिक है.