रायपुर: कोविड-19 महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. देश के साथ छत्तीसगढ़ में भी संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के कई जिलों से अस्पतालों में बेड नहीं होने का जानकारी मिल रही है. सरकार ने कोरोना संक्रमित मरीजों को परेशानी न हो और इलाज मिल सके इसके लिए इंडोर स्टेडियम को आइसोलेशन वॉर्ड में बदल दिया. इंडोर स्टेडियम को 400 बेड के आइसोलेशन वार्ड में बदला गया है.
लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन-4 के दौरान दी गई ढील और लॉकडाउन-5 में अनलॉक के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ चुकी है, जो लाखों तक पहुंच गई है. छत्तीसगढ़ में भी एक्टिव केस की संख्या एक हजार के करीब है. कुल संक्रमितों की संख्या 1700 के पार है. इसके अलावा इस बीमारी ने प्रदेश में 9 लोगों की जान ले ली.
रायपुर: अंबेडकर अस्पताल में हुई सफाईकर्मी की मौत की जांच शुरू
अचानक छत्तीसगढ़ में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
एक वक्त ऐसा था कि जब लग रहा था कि छत्तीसगढ़ कोरोना से मुक्त होने वाला पहला राज्य बनेगा. लेकिन उसके बाद लगातार बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे और अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1700 के पार हो गई. ऐसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के सामने परेशानी थी कि कोरोना संंक्रमित मरीजों को कहा रखा जाए या उनके लिए क्या व्यवस्था की जाए. इसे देखते हुए सरकार ने इंडोर स्टेडियम को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील कर दिया है. यहां पर 4 सौ बेड की व्यवस्था की गई है.
रायपुर: शादी वाले घरों में जमकर उड़ाई जा रही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां
इंडोर स्टेडियम के आइसोलेशन वॉर्ड में ये हैं व्यवस्थाएं
इस वार्ड में 400 बेड अलग-अलग खंड में लगाए गए हैं. एक खंड में 10 से 12 बेड लगाए गए हैं, जो पूरी तरीके से बनकर तैयार है. अब जल्द ही मरीजों को यहां रखना शुरू किया जाएगा, क्योंकि मरीजों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में हल्के सिम्टम्स वाले मरीजों को बाकी लोगों से दूर रखने की जरूरत है.
एक्सरसाइज और योग के लिए ओपन स्पेस भी
मरीजों के लिए छोटे से ओपन स्पेस की भी व्यवस्था की गई है यहां पर जिम करने के लिए कुछ मशीनें रखी गई है. साथ में अगर कुछ देर यहां लोग बैठ कर टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कुर्सियां भी लगाई गई हैं. योग और मेडिटेशन करने के लिए भी अलग से जगह छोड़ी गई है.