रायपुर: अक्सर कहा जाता है कि बुलंदियों के रास्ते में उम्र कभी बाधा नहीं बनती. आज हम आपको एक ऐसे बच्चे से मिलने जा रहे हैं जिसके पास ज्ञान का अपार भंडार है. हम बात कर रहे हैं राजधानी में रहने वाले आंजनेय सहिष्णु की. अमलेश्वर में रहने वाला आंजनेय किंडरगार्डन 2 का छात्र है.
आंजनेय की उम्र महज साढ़े 4 साल है. इतनी सी उम्र में जहां बच्चों को ढंग से अपना नाम लिखना भी नहीं आता, आंजनेय को शहर में गूगल बॉय के नाम से जाना जाता है. इसकी वजह है कि उसके पास ज्ञान का अपार भंडार मौजूद है.
देश-दुनिया की जानकारी
केजी 2 में पढ़ने वाले आंजनेय को दुनिया भर के नदी, पहाड़, जनसंख्या, क्षेत्रफल, झंडे, रेगिस्तान, समुद्र, छोटे-बड़े ग्रह आदी की जानकारी है. इसके अलावा व्हाट्सएप, फेसबुक और टेलीफोन के आविष्कारकों के नाम भी मुंह जबानी याद है. साथ ही उसे 40 तक का पहाड़ा भी मुंह जबानी याद है.
पढ़ाई में रुचि
आंजनेय के पिता अमित कश्यप बताते हैं कि आंजनेय को इतनी गहरी जानकारी देने में उसके दादा, दादी, बड़े पापा, छोटे पापा और मां का विशेष योगदान है. उन्होंने ही इसकी रुचि पढ़ाई की ओर लगाई. आंजनेय की खासियत ये है कि एक बार जो भी सुन लेता है या पढ़ लेता है उसे हमेशा याद रहता है. फिर वो जल्दी भूल नहीं पाता जिसके कारण उसे बहुत सारी चीजें याद रहती हैं.
बहुत जिज्ञासु हैं आंजनेय
आंजनेय की मां सूर्या तेजस्वनी बताती हैं कि आंजनेय हमेशा सवाल करता रहता है. उसमें चीजों के बारे में जानने की बहुत जिज्ञासा है. जब तक उसे उसके सवालों के जवाब नहीं मिलते, तब तक वो शांत नहीं होता है. सूर्या बताती हैं कि यदि इन सवालों के जवाब उनके पास नहीं होते तो वे इंटरनेट का सहारा लेती हैं.