रायपुर: राजधानी के न्यू राजेन्द्र नगर, पुरानी बस्ती और मुजगहन थाना क्षेत्र के 6 से ज्यादा सुने मकानों में चोरी करने वाले वॉकी टॉकी (वायरलेस सेट) चोर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. साथ ही मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के सदस्य न्यू राजेन्द्र नगर, मुजगहन और पुरानी बस्ती के अलग-अलग कॉलोनियों के सूने मकानों में बीते एक महीने से चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी सूने मकानों और दुकानों के शटर के ताले को कटर से काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे. वहीं चोरी करते समय आरोपी एक दूसरे से संपर्क करने के लिए वॉकी-टॉकी का उपयोग करते थे.
पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस ने बताया कि वॉकी-टॉकी का उपयोग कर चोरी करने वाला यह नया गैंग है. पुलिस ने आगे बताया कि चोरी के दौरान दो लोग वॉकी-टॉकी लेकर घर के बाहर निगरानी करते थे. वहीं दो लोग घर के अंदर चोरी करते थे. जबकि बाहर किसी के आने-जाने की आहट होने पर आरोपी वॉकी टॉकी से अंदर चोरी कर रहे लोगों को सूचना देते थे. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके पास से 2 वॉकी टॉकी, सोने चांदी के जेवरात, 1 LED TV, 2 लैपटॉप, चोरी करते समय उपयोग किए जाने वाले औजार सहित घरेलू उपयोग के इलेक्ट्रानिक सामान जब्त किया है.
पढ़ें: कोरबा: तीन दुकानों में चोरों का धावा, पुलिस की सक्रियता पर उठ रहे सवाल
वहीं आरोपियों के पास से चोरी में उपयोग किए जाने वाले स्कूटी के साथ ही एक बाइक भी जब्त किया गया है. आरोपियों से जब्त किए गए चोरी के सामान की कीमत लगभग 7 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े ही शातिर और प्रोफेशनल तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देते थे. वहीं आरोपियों के खिलाफ न्यू राजेन्द्र नगर थाना , पुरानी बस्ती थाना और मुजगहन थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ,जिसमें रायपुर में घटित अन्य चोरी के मामलों का खुलासा हो सकता है. वहीं पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया है कि घर वालों के शक से बचने के लिए वे रायपुर में किराए के मकान में रहते थे.