ETV Bharat / state

बोरियाकला गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी करने वाले पूर्व कर्मचारी सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

शुभ व्यापार विहार बोरियाकला स्थित गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी के सारे सामान भी बरामद कर लिये हैं.

arrested accused
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 9:48 PM IST

Updated : Oct 11, 2021, 11:07 PM IST

रायपुर : मुजगहन थाना क्षेत्र के शुभ व्यापार विहार बोरियाकला स्थित गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी (Theft by breaking the lock of godown) की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. घटना का मास्टर माइंड आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन है. आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन पूर्व में गोडाउन में काम कर चुका है. चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों को आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन एवं पूरन लाल साहू ने छिपाकर अपने घर में रखा था. आरोपी चोरी की उक्त सामग्रियों की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे.

आरोपियों के कब्जे से चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों की बोरियां और घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक सीजी 04 एनसी 8530 जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 9 लाख 70 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जब्त की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना मुजगहन में धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है.


30 सितंबर की रात हुई चोरी की घटना

पीड़ित सुशील कुमार चिरानिया ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहता है और शुभ व्यापार विहार बोरियाकला नंबर एफ-01/20 में उसका किराना सामान का गोडाउन है. वह 30 सितंबर की शाम करीब 7 बजे गोडाउन बंद कर घर चला गया था. 1 अक्टूबर को गोडाउन आया तो देखा कि गोडाउन में लगे दोनों ताले गायब थे. अंदर देखा तो गोडाउन में रखे जीरा के 30 किलोग्राम वाली वेलकम ब्रांड की 28 पैकेट, सरसों 25 किलोग्राम वाली ब्लेक डायमंड के दो पैकेट, दालचीनी 40 किलोग्राम वाली 01 बोरी, बादामगिरी 50 किलोग्राम वाली 01 बोरी नहीं थे. इसके बाद उसने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुजगहन में चोरी का मामला दर्ज कराया था.


एक आरोपी की निशानदेही पर हुई सबकी गिरफ्तारी

पुलिस ने जानकारी होने पर नरेश साहू उर्फ चुम्मन के बारे में जानकारी लेकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपने साथी नीलकण्ठ साहू उर्फ गोलू एवं ओमप्रकाश सेन तथा ममेरे भाई पूरन लाल साहू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेश साहू उर्फ चुम्मन निवासी गोगांव गुढ़ियारी रायपुर, नीलकण्ठ साहू निवासी गुढ़ियारी रायपुर, ओमप्रकाश सेन निवासी थाना गुढियारी रायपुर, पूरन लाल साहू अकोली निवासी आरंग थाना को गिरफ्तार किया.

रायपुर : मुजगहन थाना क्षेत्र के शुभ व्यापार विहार बोरियाकला स्थित गोडाउन का ताला तोड़कर चोरी (Theft by breaking the lock of godown) की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है. घटना का मास्टर माइंड आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन है. आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन पूर्व में गोडाउन में काम कर चुका है. चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों को आरोपी नरेश साहू उर्फ चुम्मन एवं पूरन लाल साहू ने छिपाकर अपने घर में रखा था. आरोपी चोरी की उक्त सामग्रियों की बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे.

आरोपियों के कब्जे से चोरी की जीरा, दालचीनी, बादाम एवं सरसों की बोरियां और घटना में प्रयुक्त पिकप वाहन क्रमांक सीजी 04 एनसी 8530 जब्त किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 9 लाख 70 हजार रुपये की खाद्य सामग्री जब्त की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ थाना मुजगहन में धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है.


30 सितंबर की रात हुई चोरी की घटना

पीड़ित सुशील कुमार चिरानिया ने थाना मुजगहन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर में रहता है और शुभ व्यापार विहार बोरियाकला नंबर एफ-01/20 में उसका किराना सामान का गोडाउन है. वह 30 सितंबर की शाम करीब 7 बजे गोडाउन बंद कर घर चला गया था. 1 अक्टूबर को गोडाउन आया तो देखा कि गोडाउन में लगे दोनों ताले गायब थे. अंदर देखा तो गोडाउन में रखे जीरा के 30 किलोग्राम वाली वेलकम ब्रांड की 28 पैकेट, सरसों 25 किलोग्राम वाली ब्लेक डायमंड के दो पैकेट, दालचीनी 40 किलोग्राम वाली 01 बोरी, बादामगिरी 50 किलोग्राम वाली 01 बोरी नहीं थे. इसके बाद उसने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुजगहन में चोरी का मामला दर्ज कराया था.


एक आरोपी की निशानदेही पर हुई सबकी गिरफ्तारी

पुलिस ने जानकारी होने पर नरेश साहू उर्फ चुम्मन के बारे में जानकारी लेकर उससे पूछताछ की. पूछताछ में उसने अपने साथी नीलकण्ठ साहू उर्फ गोलू एवं ओमप्रकाश सेन तथा ममेरे भाई पूरन लाल साहू के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम नरेश साहू उर्फ चुम्मन निवासी गोगांव गुढ़ियारी रायपुर, नीलकण्ठ साहू निवासी गुढ़ियारी रायपुर, ओमप्रकाश सेन निवासी थाना गुढियारी रायपुर, पूरन लाल साहू अकोली निवासी आरंग थाना को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Oct 11, 2021, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.