रायपुर: छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 22 हजार 228 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें 38 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी दर भी 0.17 फीसदी है. वहीं कांकेर में कोरोना से एक की मौत हो गई है. जबकि 4 जिला गरियाबंद, कोरिया, कबीरधाम , गौरेला पेंड्रा मरवाही में एक्टिव मरीजों की संख्या जीरो है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ प्रभारी सप्तगिरि उलका की चौखठ पहुंचे कांग्रेसी, कहा-सत्ता और संगठन के बीच तालमेल की है कमी
18 जिलों मे नहीं मिले कोरोना संक्रमित मरीज
- राजनंदगांव
- बालोद
- बेमेतरा
- कबीरधाम
- धमतरी
- महासमुंद
- गरियाबंद
- कोरबा
- मुंगेली
- गौरेला पेंड्रा मरवाही
- सरगुजा
- कोरिया
- सूरजपुर
- जसपुर
- कोंडागांव
- दंतेवाड़ा
- सुकमा
- नारायणपुर
वैक्सीनेशन आंकड़ा
प्रदेश में 2 करोड़ 15 लाख 05 हजार 638 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुका है. जिसमें से 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में 82 लाख 27 हजार 192 को वैक्सीन का पहली डोज लगाया जा चुका है, लेकिन 18 से 44 वर्ष एज ग्रुप में दूसरे डोज लगाने वालों की संख्या काफी कम है. अब तक मात्र 26 लाख 60 हजार 030 लोगों को ही दूसरी डोज लग चुका है. प्रदेश में अब तक वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 49 लाख 88 हजार 572 है. जबकि दूसरी डोज लगाने वालों की संख्या 65 लाख 17 हजार 66 है.