ETV Bharat / state

300 एकड़ की फिल्म सिटी 115 एकड़ में सिमटी

छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी के लिए 115 एकड़ जमीन अटल नगर नया रायपुर में चिन्हांकित की गई है. हालांकि, संस्कृति विभाग ने फिल्म सिटी के लिए 300 एकड़ जमीन की मांग की थी.

chhattisgarh film city
छत्तीसगढ़ में बनेगी फिल्म सिटी
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 10:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भूपेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके लिए जमीन सहित जरूरी संसाधन जुटाने के लिए विभाग ने एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है. संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 115 एकड़ जमीन अटल नगर नया रायपुर में चिन्हांकित की गई है. जिसके भुगतान के बाद जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच देश के अन्य राज्यों में स्थित फिल्म सिटी का शासन और प्रशासन के लोग भ्रमण कर सर्वे करेंगे. इसके आधार पर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की कवायद

फिल्म सिटी के निर्माण के पहले ही इस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. फिल्म सिटी के लिए संस्कृति विभाग ने नया रायपुर में 300 एकड़ जमीन की मांग की थी, लेकिन विभाग को महज 115 एकड़ जमीन ही मिली है. इससे साफ जाहिर है कि इस प्रोजेक्ट के लिए कम जमीन ही मिल पाई है.

chhattisgarh film city
छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की कवायद

विभाग फिल्म सिटी का खाका तैयार करने में जुटा

राज्य निर्माण के बाद से ही छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर पूर्व और वर्तमान राज्य सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गई. लेकिन इन घोषणाओं के बावजूद फिल्म सिटी अब तक बनकर तैयार नहीं हुई है. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फिल्म सिटी के निर्माण की कवायद तेज हो गई. विभाग भी फिर से पहले की तरह इसके लिए खाका तैयार करने में जुट गया है.

पढ़ें-रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा रोजगार

प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जाएगी

छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी के लिए पहले संस्कृति विभाग ने नया रायपुर में 300 एकड़ जमीन की मांग की थी. जहां फिल्म सिटी का निर्माण किया जाना था. फिल्म सिटी में छत्तीसगढ़ी कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों का अभिनय, वादन, गायन, लाइटिंग, साउंड आदि का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा रोजगार

फिल्म सिटी के प्रस्ताव को लेकर पहले भी संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. अधिकारियों को हैदराबाद और मुंबई जाकर फिल्म सिटी का मुआयना करने कहा है. पुरखौती मुक्तांगन के पास फिल्म सिटी के निर्माण का प्रस्ताव है. संस्कृति विभाग के द्वारा फिल्मों के संबंध में नीति का खाका तैयार किया गया है. फिल्म सिटी बनाने से राज्य की बहुरंगी संस्कृति के संरक्षण के साथ यहां के लोक कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों सहित अनेक लोगों को प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनने को लेकर कलाकारों में खुशी का माहौल

नया रायपुर में मिली 115 एकड़ जमीन

इस बात की जानकारी संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने दी. आचार्य ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए सबसे पहले संस्कृति परिषद का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. इसके अंतर्गत फिल्म विकास आयोग बनाया गया है. फिल्म विकास आयोग के अंदर छत्तीसगढ़ के लिए अभी फिल्म नीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही 115 एकड़ जमीन अटल नगर नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने चिन्हांकित की है. इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा.

करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना

विवेक आचार्य ने बताया कि जमीन मिलने के बाद कंप्लीट डीपीआर बनाया जाएगा. उसके बाद तय किया जाएगा कि इसे पीपीपी मोड में देना है या नहीं. डीपीआर करने के बाद ही इसका निर्णय लिया जाएगा. विवेक आचार्य ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कई जगहों पर अच्छी फिल्म सिटी बनी है. उसका सर्वे किया जाएगा. जिसके बाद फिल्म सिटी का निर्माण होगा. हालांकि, आने वाले समय में विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म सिटी किन परिस्थितियों में और कब तक पूरी होती है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण को लेकर भूपेश सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है. इसके लिए जमीन सहित जरूरी संसाधन जुटाने के लिए विभाग ने एक बार फिर तैयारी शुरू कर दी है. संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए 115 एकड़ जमीन अटल नगर नया रायपुर में चिन्हांकित की गई है. जिसके भुगतान के बाद जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई की जाएगी. इसी बीच देश के अन्य राज्यों में स्थित फिल्म सिटी का शासन और प्रशासन के लोग भ्रमण कर सर्वे करेंगे. इसके आधार पर प्रदेश में फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा.

छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की कवायद

फिल्म सिटी के निर्माण के पहले ही इस पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है. फिल्म सिटी के लिए संस्कृति विभाग ने नया रायपुर में 300 एकड़ जमीन की मांग की थी, लेकिन विभाग को महज 115 एकड़ जमीन ही मिली है. इससे साफ जाहिर है कि इस प्रोजेक्ट के लिए कम जमीन ही मिल पाई है.

chhattisgarh film city
छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी निर्माण की कवायद

विभाग फिल्म सिटी का खाका तैयार करने में जुटा

राज्य निर्माण के बाद से ही छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनाए जाने को लेकर पूर्व और वर्तमान राज्य सरकार की ओर से कई घोषणाएं की गई. लेकिन इन घोषणाओं के बावजूद फिल्म सिटी अब तक बनकर तैयार नहीं हुई है. एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने के बाद फिल्म सिटी के निर्माण की कवायद तेज हो गई. विभाग भी फिर से पहले की तरह इसके लिए खाका तैयार करने में जुट गया है.

पढ़ें-रायपुर में बनेगी फिल्म सिटी, छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा रोजगार

प्रशिक्षण देने की भी व्यवस्था की जाएगी

छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी के लिए पहले संस्कृति विभाग ने नया रायपुर में 300 एकड़ जमीन की मांग की थी. जहां फिल्म सिटी का निर्माण किया जाना था. फिल्म सिटी में छत्तीसगढ़ी कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों का अभिनय, वादन, गायन, लाइटिंग, साउंड आदि का प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी.

छत्तीसगढ़ के कलाकारों को मिलेगा रोजगार

फिल्म सिटी के प्रस्ताव को लेकर पहले भी संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने अधिकारियों के साथ बैठक की थी. अधिकारियों को हैदराबाद और मुंबई जाकर फिल्म सिटी का मुआयना करने कहा है. पुरखौती मुक्तांगन के पास फिल्म सिटी के निर्माण का प्रस्ताव है. संस्कृति विभाग के द्वारा फिल्मों के संबंध में नीति का खाका तैयार किया गया है. फिल्म सिटी बनाने से राज्य की बहुरंगी संस्कृति के संरक्षण के साथ यहां के लोक कलाकारों, साहित्यकारों, शिल्पकारों सहित अनेक लोगों को प्रत्यक्ष,अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा.

पढ़ें- छत्तीसगढ़ में फिल्म सिटी बनने को लेकर कलाकारों में खुशी का माहौल

नया रायपुर में मिली 115 एकड़ जमीन

इस बात की जानकारी संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य ने दी. आचार्य ने बताया कि फिल्म सिटी के लिए सबसे पहले संस्कृति परिषद का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे. इसके अंतर्गत फिल्म विकास आयोग बनाया गया है. फिल्म विकास आयोग के अंदर छत्तीसगढ़ के लिए अभी फिल्म नीति बनाई जा रही है. इसके साथ ही 115 एकड़ जमीन अटल नगर नया रायपुर विकास प्राधिकरण ने चिन्हांकित की है. इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा.

करना पड़ सकता है चुनौतियों का सामना

विवेक आचार्य ने बताया कि जमीन मिलने के बाद कंप्लीट डीपीआर बनाया जाएगा. उसके बाद तय किया जाएगा कि इसे पीपीपी मोड में देना है या नहीं. डीपीआर करने के बाद ही इसका निर्णय लिया जाएगा. विवेक आचार्य ने कहा कि देश के अन्य राज्यों में कई जगहों पर अच्छी फिल्म सिटी बनी है. उसका सर्वे किया जाएगा. जिसके बाद फिल्म सिटी का निर्माण होगा. हालांकि, आने वाले समय में विभाग को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. अब देखने वाली बात होगी कि यह फिल्म सिटी किन परिस्थितियों में और कब तक पूरी होती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.